India s Operation Sindoor 23-Minute Interception of Pakistan s Air Defense ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने 23 मिनट तक पाक का एयर डिफेंस सिस्टम जाम रखा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Operation Sindoor 23-Minute Interception of Pakistan s Air Defense

ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने 23 मिनट तक पाक का एयर डिफेंस सिस्टम जाम रखा

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को 23 मिनट तक जाम करने का दावा किया है। भारतीय वायुसेना ने तकनीकी क्षमता का उपयोग करके पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस को निष्क्रिय किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: भारत ने 23 मिनट तक पाक का एयर डिफेंस सिस्टम जाम रखा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बुधवार को दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने 23 मिनट के लिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को जाम (इंटरसेप्ट) कर दिया था। सरकार ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को अपने तकनीकी क्षमता से जाम कर दिया। इससे पाकिस्तान भारतीय मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक पाया। इसी के जरिए भारत ने मिसाइल और ड्रोन से आतंकी शिविरों पर एक के बाद एक हमले किए। भारतीय वायुसेना ने पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को 23 मिनट तक निष्क्रिय रखा। इस दौरान सभी आतंकी शिविरों को नष्ट किया जा चुका था।

सरकार ने दावा किया कि पाकिस्तान की चीन निर्मित पीएम-15 मिसाइलों, तुर्किये के यीहा ड्रोन आदि का भी यही हश्र किया गया। भारतीय वायुसेना ने ज्यादातर स्वदेशी उपकरणों का प्रयोग किया। वहीं पाकिस्तान चीनी उपकरणों पर निर्भर था जो उसके लिए खतरनाक साबित हुआ। चार दिन तक चले आपरेशन में पाक के कई एयर डिफेंस सिस्टम, राडार आदि नष्ट हुए। सात मई को भारत ने बोला था हमला भारत ने सात मई को तड़के करीब एक बजे पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे। खुफिया सूचनाओं से मिली जानकारी के आधार पर आतंकी शिविरों की पहचान करके ये हमले किए गए थे। जिनमें पांच कुख्यात आतंकियों समेत करीब सौ आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। पांच बड़े आतंकी बहावलपुर शिविर पर हुए हमले में मारे गए थे जो जैश ए मोहम्मद का गढ़ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।