ससुर के रोक-टोक से परेशान दामाद ने सर में रॉड मारकर की थी हत्या
फॉलोअप:सोहना, संवाददाता। शराबी पति की प्रताड़नाओं से बेटी को बचाने के लिए ढ़ाल बनकर रह रहा ससुर को ही दामाद ने मध्यरात्रि में सोते समय बाइक के शॅाकर से

सोहना, संवाददाता। शराबी पति की प्रताड़नाओं से बेटी को बचाने के लिए ढ़ाल बनकर रह रहा ससुर को ही दामाद ने मध्यरात्रि में सोते समय बाइक के शॅाकर से हमला कर हत्या को अंजाम दिया। मृतक ससुर बेटी-दामाद के साथ जनवरी से साथ रह रहा था। शहर थाना पुलिस ने 60 वर्षीय ससुर मिलन टोपो की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार दामाद प्रभात कमल मूल निवासी गांव लवाबार, झारखंड को दिल्ली के आनंद विहार रेवले स्टेशन से गिरफ्तार किया था। जिसे बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस की मांग पर एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया है।
रिमांड पर आने के बाद पुलिस ने ससुर के हत्यारोपी प्रभात कमल से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि 60 वर्षीय मिलन टोपो जनवरी माह में अपने गांव से बेटी-दामाद के साथ रहने लगा था। मिलन टोपो को जानता था कि उसका दामाद प्रभात कमल उसकी बेटी के साथ शराब पीकर आए दिन झगड़ा करता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता है। वह बेटी को शराबी पति की यातानओं से बचाने के लिए उसके साथ किराए के मकान में रहने लगा था। मृतक मिलन टोपो दिन के समय में शहर में ही दूध की डेरी पर मजदूरी करके अपनी जीविका कमा रहा था। सोमवार को दामाद प्रभात कमल ने उसकी बेटी के साथ झगड़ा किया। बेटी पति के झगड़े से तंग होकर पास के गांव सिरसका चली गई थी। शाम को दूध की डेरी से जब ससुर घर पहुंचा तो उसका दामाद अपने दोस्त के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। मिलन टोपो भी खाना घर में मिला वह उसे खाकर सौ गया। रात करीब एक बजे प्रभात कमल ने बाइक के शॉकर को उठा मिलन टोपो के मुंह पर 7 से 8 बार सर में हमला करके हत्या कर दी। देर रात को ही कमरे का ताला बंद करके झारखंड के लिए निकल गया। मंगलवार की सुबह प्रभात कमल ने अपनी पत्नी को फोन करके उसके पिता की हत्या कर देने की सूचना दी थी। पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम शहर थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक मिलन टोपो के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद बेटी को सौंप दिया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मौके से ससुर की हत्या करने के लिए इस्तेमाल किया गया बाइक के शॉकर को भी बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।