जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के सात हजार से अधिक खरीदारों के फ्लैट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार की अध्यक्षता में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर गठित समिति को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है।
नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है।
ग्रेटर नोएडा फेज-2 को चार एक्सप्रेसवे, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज का निर्माण जाएगा। ट्रेन, नमो भारत और मेट्रो समेत परिवहन की आधुनिक सुविधाएं होंगी। मास्टर प्लान-2041 में इसका प्रावधान किया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान पर बड़ा ऐक्शन लिया है।
सर्किल रेट लागू होने के बाद नोएडा के गांवों में व्यवसाय करना ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों से ज्यादा महंगा हो जाएगा। नोएडा के अट्टा, आगाहपुर, चौड़ा रघुनाथ पुर गांव में एकल वाणिज्यिक संपत्ति दर 1.36 लाख से 1.90 लाख तक करने की तैयारी है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवंटियों को भूखंड की वास्तविक लोकेशन और वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इसके लिए प्राधिकरण ‘यीडा वन मैप’ पोर्टल जून में लॉन्च करने जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में एक रेलवे स्टेशन बनने वाला है जो एनसीआर को देश के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगा। इसे ग्रेटर नोएडा टर्मिनल कहा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह उत्तर भारत के सबसे आधुनिक हब में से एक हो सकता है।
ग्रेटर नोएडा की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रेजिडेंट और गार्ड के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चलने की खबर है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 से नॉलेज पार्क-5 तक नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। 80 मीटर चौड़ी यह सड़क 130 मीटर चौड़ी सड़क से सीधे जुड़ेगी। अगले चार महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।
यमुना प्राधिकरण ने विकास परियोजनाओं के लिए लैंड बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ के 41 गांवों में किसानों से 13 हजार 300 एकड़ जमीन सीधे खरीदी जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना मंगलवार से महंगा हो जाएगा। यहां नई आवंटन दरें लागू होने से आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग की संपत्ति छह प्रतिशत महंगी हो जाएगी।
गोलीबारी समेत झगड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और 12 लोगों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मामला करीब 300 बीघा जमीन से जुड़ा हुआ है।
नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रविवार रात आयोजित एक पार्टी के दौरान मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई। पुलिस ने इस संबंध में 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगले सप्ताह से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। नोएडा में आवासीय, व्यावासायिक और औद्योगिक संपत्तियों के सर्किल रेट में 10 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। कृषि दरों में 40 प्रतिशत तक दरें बढ़ेंगी।
ग्रेटर नोएडा के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगाGreater Noida all villages will be connected to main roads soon
ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। दनकौर इलाके में बुधवार रात एक कुत्ते पर हमला करने और उसे अपनी एसयूवी के पीछे करीब सात किलोमीटर तक घसीटने के आरोप में पुलिस ने 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
नया नोएडा बसाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मई से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि मुआवजा रेट तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जमीन अधिग्रहण होने के बाद ले आउट प्लान तैयार किया जाएगा।
नोए़डा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के 12 स्टेशनों पर मई में पार्किंग शुरू होगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है। चार मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) अब 500 एकड़ में विकसित होगा। यहां पर निवेश के लिए 40 नई कंपनियों ने पंजीकरण कराया है। यह कंपनियां गंभीर बीमारी से बचाव के उपकरण तैयार करेगी।
फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट नोएडा एयरपोर्ट के परिसर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान राफेल और मिराज-2000 की मरम्मत और रखरखाव का कार्य करेगी। कंपनी इसके लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) और विश्वविद्यालय स्थापित करेगी।