Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora Khajan Chand Kandpal Donates Kweirali Ki Prasiddh Holiyan Books in Memory of Late Brother
स्कूल को पुस्तक की प्रतियां भेंट की
अल्मोड़ा में राइंका कमलेश्वर के खजान चंद्र काण्डपाल ने अपने दिवंगत भाई स्व. मोहन चंद्र काण्डपाल की स्मृति में 'क्वैराली की प्रसिद्ध होलियां' पुस्तक की प्रतियां स्कूल के पुस्तकालय को भेंट की। इस अवसर...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 20 March 2025 01:57 PM

अल्मोड़ा। राइंका कमलेश्वर में खजान चंद्र काण्डपाल की ओर से अपने दिवंगत बड़े भाई स्व. मोहन चंद्र काण्डपाल की स्मृति में ‘क्वैराली की प्रसिद्ध होलियां पुस्तक की प्रतियां स्कूल के पुस्तकालय को भेंट की। यहां प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बिष्ट, संगीता पंत, रेणुका जोशी, सवित जनौटी, प्रीतिका भटनागर, डॉ. इंद्रा बिष्ट, चंद्र प्रकाश बिष्ट, गणेश जोशी, मोहन भट्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला, निर्मला लोहुमी, नरेंद्र बनकोटी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।