27 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी जागी है।
कई स्थानों पर व्यापारिक संगठनों ने हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आक्रोशित व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन उठाए।
मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र द्वारा निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत ने 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है।
एमपी के बालाघाट में सुरक्षबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। यहां पर जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन सभी पर कुल मिलाकर 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
कांग्रेस के पूर्व सांसद व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा- 'मेरा बड़ा स्पष्ट कहना है, और मैं कैमरे पर कह रहा हूं, पार्टी को मुझे निकालना है अभी हाल निकाल दे, मुझे मतलब नहीं है, लेकिन मेरे लिए देश और देशवासी पहले हैं।'
मध्य प्रदेश के भोपाल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट कॉलेज की 3 लड़कियों के साथ रेप कर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि पराली जलाने वाले किसानों को एक मई से राज्य में किसान कल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। यादव ने कहा कि पराली जलाने से मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और भूमि की उर्वरता कम हो जाती है।
ऑस्टिन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘आतंकियों में 15-15 साल के नाबालिग लड़के शामिल थे और उनकी संख्या कम से कम चार थी। इस आतंकी वारदात के दौरान वे सेल्फी ले रहे थे और अपने सिर पर कैमरा लगाकर आए थे।’
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाल ही में एक गार्ड को जबरदस्ती रिटायर करने के फैसले को सही ठहराया है। गार्ड 2007 में ग्वालियर में हाई कोर्ट के एक जज के सरकारी बंगले पर ड्यूटी के दौरान सोता हुआ पाया गया था। मेडिकल जांच में गार्ड की सांस में शराब की गंध आई थी,लेकिन यह कहा गया कि वह नशे में नहीं था।
लोगों के मुताबिक, सबसे पहले आग की लपटें महारत्न पीएसयू भेल के गेट नंबर 9 के पास दिखीं, जहां डंप था। आग इतनी भयावह है कि कई किलोमीटर दूर से उसका काला धुआं देखा जा सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर नफरती टिप्पणियां किए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। एमपी के जबलपुर मोहम्मद ओसफ खान को गिरफ्तार किया गया है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि ‘पहलगाम की वो 26 जिंदगियां, जिनमें से किसी का भाई गया, किसी का पिता गया, बच्चे बिलखते रह गए, किसी का संसार बसने से पहले उजड़ गया, क्या बीत रही होगी उन पर।’
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेप में नाकाम रहने पर एक महिला की हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नवविवाहिता की नग्न आवस्था में लाश उसके घर में बरामद हुई है।
रेलवे ने रीवा और सिकंदराबाद (चर्लपल्ली) के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्साए देशवासियों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ने बेतुका बयान दिया है। विधायक आरिफ मसूद ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार ने 2019 पुलवामा हमले की जांच की होती तो आज कश्मीर के पहलगाम में यह घटना नहीं होती।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटीगांव के तहसीलदार ने शिकायतकर्ता द्वारा खरीदी गई भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे और राजस्व निरीक्षक नागर को भूमि की पैमाइश करने व अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था।
मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा।
इंदौर में ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी का अनोखा अंदाज सामने आया है। महिला पुलिसकर्मी गीतों के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम समझा रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नाना बन गए हैं। उनकी बेटी के घर लक्ष्मी आई है। मोहन यादव का अपनी नातिन को दुलारता-पुचकारता वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कई शहरों में हीट वेट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में तपती गर्मी का असर साफतौर से देखा जा सकता है। दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इसी के साथ ही कूलर, एएसी का भी इस्तेमाल हो रहा है।