Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather Update 27 april Relief expected from heat wave rain forecast in Madhya Pradesh heat wave alert

MP Weather Update 27 April: हीट वेव से राहत की उम्मीद, मध्य प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान-लू पर भी अलर्ट

27 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी जागी है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
MP Weather Update 27 April: हीट वेव से राहत की उम्मीद, मध्य प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान-लू पर भी अलर्ट

MP Weather Update 27 April: मध्य प्रदेश के कई शहरों में तपती गर्मी पड़ रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफे के साथ ही लोगों का जमकर पसीना भी निकल रहा है। इसी के बीच एमपी के मौसम पूर्वानुमान में राहत भरी खबर सामने आई है।

पूर्वानुमान की बात मानें तो 2 अप्रैल से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी जागी है।

मध्य प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि दोपहर के समय लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बालाघाट, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, चंबल, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, भिंड, डिंडौरी, सिवनी आदि शहरों में बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। हालांकि, मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद दिन और रात का तापमान ड्रॉप भी हो सकता है।

10 शहरों में बारिश पर अलर्ट

मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। भोपाल, ग्वालियर, जलबपुर समेत करीब एक दर्जन शहरों में बारिश से लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। दूसरी ओर, बारिश पड़ने के साथ ही लोगों को हीट वेव से राहत भी जरूर मिलेगी। जबकि, मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में 27 अप्रैल से लू लोगों को परेशान कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें