Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Reaction in MP after Pahalgam terrorist attack protest by closing market in madhya pradesh capital Bhopal

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एमपी में रिएक्शन, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाजार बंद कर विरोध

कई स्थानों पर व्यापारिक संगठनों ने हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आक्रोशित व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन उठाए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एमपी में रिएक्शन, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाजार बंद कर विरोध

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज भोपाल में बाजार बंद का आह्वान किया गया, जिसके तहत दोपहर तक बाजार बंद रखे गए। भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने आज आधे दिन के बंद का आह्वान किया था।

बंद का उद्देश्य आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना और हमले का विरोध करना रहा। हालांकि आपातकालीन सेवाओं, दवाइयों और दूध की दुकानों को बंद से छूट दी गई।

वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, एमपी की राजधानी भोपाल के पुराने भोपाल, न्यूमार्केट, 10 नंबर जैसे बाजार आज आधे दिन दोपहर दो बजे तक बंद रहे। लगभग सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन दिया।

कई स्थानों पर व्यापारिक संगठनों ने हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आक्रोशित व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन उठाए। कहना था कि आंतक के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

पहलगाम आतंकी हमले में एमपी निवासी की भी मौत

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नृशंस आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान गई थी। हमले में इंदौर के सुशील नथनियल भी आतंकवादियों की गोलियों का शिकार बन गए थे। हमले में उनकी पुत्री भी घायल हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें