Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsHealth Officer Inspects Vaccination Centers in Bhavanathpur Emphasizes Discipline and Uniform Compliance

ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें स्वास्थ्य कर्मी: डॉ दिनेश

भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने शनिवार को टीकाकरण और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। कई कर्मी निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं मिले, जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 27 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें स्वास्थ्य कर्मी: डॉ दिनेश

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर एएनएम और सहिया टीकाकरण का कार्य कर रही थीं। उस दौरान कई कर्मी निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं पाए गए। डॉ. सिंह ने कर्मियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। ड्रेस में नहीं आने पर न केवल अनुशासनहीनता की छवि बनती है बल्कि आम जनता में स्वास्थ्य विभाग की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि वह भविष्य में पूरी ड्रेस में ही ड्यूटी पर आएं अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने टीकाकरण कार्य की प्रगति, टीकों की उपलब्धता, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने कुछ स्थानों पर रिकॉर्ड संधारण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को सुधार के लिए निर्देशित किया। सीएचसी प्रभारी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ तभी सही ढंग से लोगों तक पहुंच सकता है जब पूरी टीम जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ कार्य करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें