Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsInauguration of Shooting Range at Dr Bhimrao Ambedkar Sports Stadium Enhances Training Opportunities for Saharanpur Athletes

स्टेडियम की शूटिंग रेंज का शुभांरभ

Saharanpur News - डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशासनिक अधिकारियों ने एयर पिस्टल से शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इससे सहारनपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की तैयारी कर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
स्टेडियम की शूटिंग रेंज का शुभांरभ

डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने एयर पिस्टल से निशाना साधकर शूटिंग रेंज का विधिवत उद्घाटन किया गया। शूटिंग रेंज के होने से अब सहारनपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के लिए तैयारी कर सकेंगे। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि शूटिंग रेंज की स्थापना से जिले के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि शूटिंग एक तकनीकी खेल है, जिसमें निरंतर अभ्यास जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतिदिन शूटिंग रेंज में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने कहा कि यह शूटिंग रेंज जिले में खेल के क्षेत्र में नई शुरुआत का संकेत है, जिससे युवाओं को एक नया प्लेटफॉर्म मिलेगा और वे खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर सकेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, उपक्रीड़ाधिकारी शिवनंदन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार और लाल धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित कई खेलप्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें