Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indian railway announced another special train between rewa and charlapalli secunderabad

रीवा और सिकंदराबाद के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, क्या शेड्यूल और किन स्टेशनों पर स्टापेज?

रेलवे ने रीवा और सिकंदराबाद (चर्लपल्ली) के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, रीवाWed, 23 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
रीवा और सिकंदराबाद के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान, क्या शेड्यूल और किन स्टेशनों पर स्टापेज?

रेलवे ने रीवा और सिकंदराबाद (चर्लपल्ली) के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। रीवा और तेलंगाना के चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) के बीच द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 10-10 ट्रिप चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रेन नंबर 01704/01703 रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन के चलने से भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को हैदराबाद, सिकंदराबाद की ओर शाम को प्रस्थान और सुबह तक पहुंच की सहज सुविधा उपलब्ध होगी।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 01704 रीवा-चर्लपल्ली(सिकंदराबाद) विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19:50 बजे बीना, 22:00 बजे रानी कमलापति, 23:35 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 14:45 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा विशेष ट्रेन 25 अप्रैल से 26 मई तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 16:55 बजे चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 12:25 बजे इटारसी, 15:40 बजे रानी कमलापति, 18:15 बजे बीना तथा अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चर्लपल्ली (सिकंदराबाद), जनगांव, काजीपेट जंक्शन, पेड्डापल्ली, मंचेराल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, आमला जंक्शन, बैतूल, इटारसी जंक्शन, रानी कमलापति, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा स्टेशनों पर रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें