खूंटी में अंजुमन इस्लामिया ने पहलगाम हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
खूंटी में अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष सैलानियों की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि जुलूस निकाला। मो. शमशाद अंसारी के नेतृत्व में जुलूस भगत सिंह चौक से शुरू होकर...

खूंटी, प्रतिनिधि। शहर के अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और निर्दोष सैलानियों की हुई हत्या पर श्रद्धांजलि जुलूस सह सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के सदर मो. शमशाद अंसारी के नेतृत्व में अंजुमन कार्यालय से भगत सिंह चौक तक श्रद्धांजलि जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर भगत सिंह चौक पर पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इसके बाद जुलूस नेताजी चौक पहुंची एवं चौक पर नारेबाजी करते हुए आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस अवसर पर अंजुमन इस्लामिया के मो शमशाद अंसारी ने कहा कि पहलगाम में निरीह सैलानियों के निसंस हत्या से पूरा देश मर्माहत है। उग्रवादियों की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। श्रद्धांजलि जुलूस सह पुतला दहन कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मो खालिद हुसैन, महफूज खान, मो सलीम अंसारी, सयुम अंसारी, फहीम अंसारी, छोटेन रेइन, सोहेल अंसारी सहित बड़ी संख्या में अंजुमन के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।