आंगनवाड़ी को घटिया मोबाइल मिलने की जांच शुरू
झारखंड समाज कल्याण कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय बुधवार को बयान जारी कर कहा कि हमारे शिकायत पर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव राजेश प्रजापति

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड समाज कल्याण कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय बुधवार को बयान जारी कर कहा कि हमारे शिकायत पर झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव राजेश प्रजापति ने झारखंड राज्य के समाज कल्याण निदेशक को पत्र लिख कई समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निदेशक ने राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों को घटिया मोबाइल उपलब्ध कराने, पोषाहार उपलब्धता में मिलावट, लगभग 10 माह से मानदेय अवरुद्ध करने, मकान भाड़ा लंबित रखने, भवन निर्माण सहित आंगनवाड़ी केंद्रों को उपलब्ध सुविधाओं से वंचित रखने के संबंध में जल्द समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के सभी समस्याओं के समाधान होने की संभावना दिखाई देने लगी है।
झारखंड सरकार और राज्य सरकार मिलकर आंगनवाड़ी केंद्रों के समस्याओं के समाधान की ओर कदम बढ़ाया है,जो हर्ष का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।