12GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कीमत मात्र 6499 रुपये itel a90 featuring up to 12gb ram 90hz display and 5000mah battery launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel a90 featuring up to 12gb ram 90hz display and 5000mah battery launched

12GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कीमत मात्र 6499 रुपये

आइटेल ने अपने नए फोन itel A90 को लॉन्च कर दिया है। फोन की शुरुआती कीमत 6499 रुपये है। यह फोन 12जीबी तक की रैम (मेमरी फ्यूजन के साथ) आता है। फोन में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on

itel ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन का नाम itel A90 है। फोन दो वेरिएंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये है। वहीं, आइटेल A90 के 128जीबी वाले वेरिएंट के लिए आपको 6999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन 8जीबी तक के मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ आता है। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। आइए डीटेल में जानते हैं आइटेल के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

12GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, कीमत मात्र 6499 रुपये

आइटेल A90 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

आइटेल का लेटेस्ट फोन 6.6 इंच के एचडी+ IPS डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले डाइनैमिक बार फीचर के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। मेमरी फ्यूजन फीचर से इस फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। आइटेल का यह फोन ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

itel

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। आइटेल के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 गो पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी Aivana 2.0 एआई असिस्टेंट भी दे रही है।

दमदार साउंड के लिए आपको इस फोन में डीटीएस ऑडियो मिलेगा। साथ ही कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को JioSaavn Pro के तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दे रही है। IP54 रेटिंग वाला आइटेल A90 दो कलर ऑप्शन- स्टारलिट ब्लैक और स्पेस टाइटेनियम में आता है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।