Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist YRKKH Spoiler Alert reports says sanjay bansal will throw Dadi sa Vidya out YRKKH: दादी-सा और विद्या को पौद्दार हाउस से बाहर निकालेगा ये शख्स, शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist YRKKH Spoiler Alert reports says sanjay bansal will throw Dadi sa Vidya out

YRKKH: दादी-सा और विद्या को पौद्दार हाउस से बाहर निकालेगा ये शख्स, शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आएगा। शो में दिखाया जाएगा कि फूफा-सा ने दादी-सा और विद्या को पौद्दार हाउस से बाहर निकाल दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH: दादी-सा और विद्या को पौद्दार हाउस से बाहर निकालेगा ये शख्स, शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच साल का लीप आएगा। लीप के बाद सिर्फ अभिरा और अरमान के रिश्ते में ही नहीं, अन्य रिश्तों में भी दरार देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, फूफा-सा, पौद्दार परिवार को बहुत बड़ा धोखा देंगे जिसकी वजह से पूरा परिवार बिखर जाएगा और दादी-सा को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ेंगी।

इंडिया फाेरम की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में एक या दो नहीं सीधे पांच साल का लीप आएगा। अरमान और अभिरा का रिश्ता पहले से भी ज्यादा नाजुक मोड़ पर आ खड़ा हो जाएगा। अरमान की वजह से सिर्फ उसकी शादीशुदा जिंदगी ही नहीं, उसका पूरा परिवार भी बिखर जाएगा।वे लोग राजा से रंक बन जाएंगे।

दरअसल, फूफा-सा पौद्दार लॉ फर्म के पेपर्स बनवाते हैं। जब दादी-सा हड़बड़ी में रहती हैं तब वह उन पेपर्स को दादी-सा के पास ले जाते हैं। दादी-सा जल्दबाजी में पेपर्स नहीं पढ़ती हैं और उनपर साइन कर देती हैं। दादी-सा की ये लापरवाही उनके और उनके परिवार के लिए खतरा बनकर सामने आती है।

संजय ये खुलासा करता है कि पौद्दार लॉ फर्म और पौद्दार हाउस अब उसके नाम पर है। वह विद्या और दादी-सा को पौद्दार हाउस से बाहर निकाल देता है। ऐसे में अभिरा, विद्या और दादी-सा का साथ देती है। वह उनके साथ मिलकर नए घर की तलाश करती है और उन्हें वापस अपनी खोई हुई इज्जत लौटाने की कोशिश करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।