Jhanak Serial Hiba Nawab Exit Star Plus show says How Can I Play A Mother To Someone My Age लीप के बाद हिबा नवाब नहीं होंगी ‘झनक' का हिस्सा, एक्ट्रेस ने बताई वजह, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Serial Hiba Nawab Exit Star Plus show says How Can I Play A Mother To Someone My Age

लीप के बाद हिबा नवाब नहीं होंगी ‘झनक' का हिस्सा, एक्ट्रेस ने बताई वजह

झनक सीरियल में झनक का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब ने कंफर्म किया है कि वो शो से विदा लेने वाली हैं। शो में 20 साल का लीप आनेवाला है जिसके बाद हिबा शो को अलविदा कह देंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
लीप के बाद हिबा नवाब नहीं होंगी ‘झनक' का हिस्सा, एक्ट्रेस ने बताई वजह

स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। शो में 20 साल के लीप के बाद शो के तमाम किरदार शो के अलविदा कहेंगे। इन नामों में शो में झनक का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब का नाम भी शामिल है। हिबा नवाब ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि लीप के बाद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि वो अपनी ही उम्र के किसी के लिए मां का रोल प्ले करने में सहज नहीं हैं। 

क्यों शो का हिस्सा नहीं होंगी हिबा?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत के दौरान हिबा ने कहा, "मैं लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं होंगी। मैं अपनी ही उम्र के आसपास के किसी व्यक्ति की मां बनने में सहज नहीं हूं। इस पर चर्चा हुई थी, और हमें पता था कि ये होने वाला है, लेकिन कंफर्मेशन कुछ दिन पहले ही आया था।"

लीप के बाद कैसी होगी शो की स्टोरीलाइन?

हिबा नवाब ने आगे बताया, "लीप के बाद झनक और अनिरुद्ध की बेटी बड़ी हो जाएगी। सीरियल की कहानी उसके इर्द-गिर्द घूमेगी और जाहिर सी बात है कोई मेरी उम्र के आसपास की एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। मैं अपनी ही उम्र के किसी के लिए मां का किरदार कैसे निभा सकती हूं? मैं सहज नहीं हूं।"

जून के पहले हफ्ते में पूरा करेंगी शूट

इस बातचीत के दौरान हिबा ने सीरियल और उनके किरदार की हो रही आलोचनाओं के बारे में भी की। हिबा ने कहा कि आलोचनाओं की वजह से उनके कॉन्फिडेंस पर फर्क पड़ा है, और ये पहली बार है जब उन्हें इतने निगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। हिबा जून के पहले हफ्ते में अपना शूट पूरा करेंगी। इसके बाद वो ब्रेक लेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो टीवी और ओटीटी पर शोज करने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।