sunita ahuja reveals that her mother in law said to govinda if you leave sunita tu bhikhari ban jayega तूने सुनीता को छोड़ा तो तू भिखारी बन जाएगा… गोविंदा की मां ने एक्टर से कही थी ये बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunita ahuja reveals that her mother in law said to govinda if you leave sunita tu bhikhari ban jayega

तूने सुनीता को छोड़ा तो तू भिखारी बन जाएगा… गोविंदा की मां ने एक्टर से कही थी ये बात

सुनीता आहूजा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो गोविंदा की मां यानी अपनी सास की वजह से एक्टर के घर में रह रही हैं। उनकी सास ने कहा था कि अगर गोविंदा ने उन्हें छोड़ा तो वो भिखारी बन जाएगा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
तूने सुनीता को छोड़ा तो तू भिखारी बन जाएगा… गोविंदा की मां ने एक्टर से कही थी ये बात

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी टूटने की खबर पिछले कुछ महीनों से चल रही है। हालांकि, दोनों सेलेब्रिटीज ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर में रह रही हैं। सुनीता ने कहा कि उनकी सास ने कहा था कि अगर गोविंदा ने उन्हें छोड़ा तो वो भिखारी हो जाएगा।

गोविंदा के साथ शादी के खिलाफ थे सुनीता के पिता

हाल में डैकन को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि गोविंदा के साथ शादी के लिए उनके पिता राजी नहीं थे, वो शादी में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर गोविंदा से शादी की थी। सुनीता ने कहा, "वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से शादी करूं। वह मेरी शादी में भी नहीं आए। वह जानते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है, वह चाहते थे कि मैं एक बिजनेसमैन से शादी करूं। उन्होंने हॉलैंड में मेरे लिए एक लड़का भी चुना था, लेकिन मेरा प्यार सच्चा था। मैं 15 साल की थी जब मैंने गोविंदा का हाथ थामा था। बचपन का वह प्यार ऐसा ही होता है, हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे।"

जब सुनीता से उनके रिश्ते की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया तो सुनीता ने कहा, “पता नहीं किसकी नजर लग गई। मैं किसी को भी अपने पति को मुझसे दूर नहीं करने दूंगी।”

गोविंदा की मां ने कर दी थी एक्टर के भिखारी बनने की भविष्यवाणी

सुनीता ने अपनी शादी का श्रेय अपनी सास को दिया। उन्होंने कहा, "जब मेरी गोविंदा से शादी हुई, तो वह अपने बड़े परिवार के साथ रहते थे, लेकिन मैं उनसे प्यार करती थी। आज भी मैं गोविंदा के घर पर अपनी सास की वजह से रह रही हूं। वह चाहती थीं कि हम शादी कर लें। उन्होंने गोविंदा से कहा था, 'चीची, अगर तूने सुनीता छोड़ा, तो तू भिखारी बन जाएगा।' मुझे यह डायलॉग याद है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।