नव्य मानवतावादी शिक्षा से शिशु का सर्वांगीण विकास संभव : शम्भूशिवानन्द
नव्य मानवतावादी शिक्षा से शिशु का सर्वांगीण विकास संभव : शम्भूशिवानन्द नव्य नव्य मानवतावादी शिक्षा से शिशु का सर्वांगीण विकास संभव : शम्भूशिवानन्द नव्

बोकारो, प्रतिनिधि। आनंद नगर में नव्य मानवतावादी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की 14 से 17 मई तक चलने वाले चार दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। आनन्द मार्ग गुरुकुल के कुलपति डॉ आचार्य शम्भूशिवानन्द अवधूत ने श्रीश्री आनन्दमूर्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर इसकी शुरूआत की। आचार्य शंभूशिवानन्द अवधूत ने कहा कि नव्य मानवतावादी शिक्षा से शिशु का सर्वांगीण विकास संभव है। यह उनके व्यक्तित्व के सम्यक् विकाश में अत्यन्त सहायक है। उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया में इस शिक्षा पद्धति पर अनुसंधान कार्य चल रहा है और अत्यन्त ही विलक्षण परिणाम आ रहे हैं। सेक्टोरियल सेक्रेटरी ने शिक्षकों को नव्य मानवतावादी दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया।
दीदी आनन्द मधुरिमा ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा महिला के द्वारा ही होती है इसलिए महिला शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों में सुसंस्कार गढ़ने के प्रति सचेतन रहें। आचार्य नवारुणानन्द अवधूत ने शिविर की मर्यादा से अवगत कराया। संचालन आचार्य ओंकारेश्वरानन्द अवधूत ने किया। इस अवसर पर आनन्द नगर के रेक्टर मास्टर आचार्य अनिर्वाणानन्द अवधूत, आनन्द मार्ग दिल्ली सेक्टर के सेक्टोरियल सेक्रेटरी आचार्य पुष्पेन्द्रानन्द अवधूत, आचार्य धीरजानन्द अवधूत (सेक्टोरियल इराॅज सेक्रेटरी), आचार्य अवनिन्द्रानन्द अवधूत, आचार्य रविप्रकाशानन्द अवधूत, आचार्य नवारूणानन्द अवधूत, अवधूतिका आनन्द मधुरिमा आचार्या(सेक्टोरियल विमेंस वेल्फेयर सेक्रेटरी), अवधूतिका आनन्द आराधना आचार्या सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।