Tragic Accident Youth Dies from Electric Shock in Hirani Village हिरणी में करंट लगने से युवक की गई जान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTragic Accident Youth Dies from Electric Shock in Hirani Village

हिरणी में करंट लगने से युवक की गई जान

कुशेश्वरस्थान के हिरणी गांव में एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हो गई। मृतक प्रभाकर चौधरी 40 वर्ष के थे और किराना दुकान चलाते थे। गर्मी से राहत पाने के लिए उन्होंने पंखा ऑन किया, तभी करंट लग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 15 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
हिरणी में करंट लगने से युवक की गई जान

कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के हिरणी गांव में बुधवार को बिजली करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक उक्त गांव के रामानंद चौधरी के 40 वर्षीय प्रभाकर चौधरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में ही किराना का दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए प्रभाकर ने बिजली पंखा के स्वीच ऑन किया। इसी दौरान वह करंट प्रवाहित बिजली पंखा में सपर्श करते ही छटपटाने लगा। मौके पर मौजूद एक ग्राहक उन्हें बचाने के प्रयास किया । लेकिन ग्राहक झटके के साथ दूर जा गिरे।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने प्रभाकर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान ले गए। लेकिन गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। रेफर होने पर परिजनों ने उन्हें सुपौल बाजार स्थित प्रथम हॉस्पिटल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभाकर की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं स्वजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।