आदर्श विद्या मंदिर में 10वीं व 12वीं में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
आदर्श विद्या मंदिर में 10वीं व 12वीं में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानितआदर्श विद्या मंदिर में 10वीं व 12वीं में सफल विद्यार्थियों को किया गया

बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर चास में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मारवाड़ी पंचायत समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने 10वीं व 12वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल 100% रहा। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव रितेश लोधा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चो को उनकी उपलब्धि के लिए सराहा व उचित मार्गदर्शन के लिए अध्यापकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्राचार्य रणजीत कुमार ने बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय मैनेजमेंट, शिक्षक, अभिभावक व बच्चों को दिया। मौके पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष अशोक जगनानी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार भगेरिया, सचिव विकास कुमार अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।