CSK vs PBKS: नहीं मालूम अगला मैच खेलूंगा या नहीं...चेपॉक में कप्तान एमएस धोनी ने ऐसा क्यों बोला?
MS Dhoni CSK vs PBKS: एमएस धोनी ने चेपॉक में कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि वह अगला मैच खेलेंगे या नहीं। धोनी ने यह बात चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के टॉस के बाद कही।
MS Dhoni: दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर काफी अरसे से अटकलें लग रही हैं। धोनी से जब भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्लियर जवाब नहीं दिया। उनसे कई बार इशारों-इशारों में भी संन्यास को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। ऐसा ही सवाल धोनी से बुधवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के टॉस के बाद पूछा गया। पांच बार की चैंपियन सीएसके की मौजूदा सीजन में हालत खस्ता है। चेन्नई ने 9 मैचों से सात गंवा दिए हैं और अंक तालिका में दसवें पायदान पर हैं। ऋतराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण धोनी को फिर से सीएसके की कप्तानी करनी पड़ रही है। अगर सीएसके आज पीबीकेएस से हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
बता दें कि पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आईपीएल टॉस प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा कि यहां (स्टेडियम) फैंस का उत्साह देखिए। क्या इसका मतलब है कि आप अगले साल भी वापस खेलने आ रहे हैं? माही ने हंसते हुए जवाब दिया, ''फिलहाल तो मुझे यह भी नहीं मालूम कि मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं।'' सीएसके का 'किला' रहा चेपॉक आईपीएल 2025 में पूरी तरह ढह गया है। चेन्नई ने यहां पांच मैचों से अब तक केवल एक जीता है। धोनी को बखूबी अहसास है कि टीम ने घर पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। धोनी ने कहा, ''आप ज्यादातर मैच घर पर खेलते हैं। घर का फायदा बहुत अहम होता है। लेकिन हम फायदा नहीं उठा पाए हैं।''
चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। धोनी ने कहा, ''हम ऐसी टीम रहे हैं, जो ज्यादा बदलाव नहीं करती। लेकिन इस सीजन में हमने काफी बदलाव किए हैं। कारण सरल है। अगर आपके अधिकतर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आप 1-2 प्लेयर को बदल सकते हैं। लेकिन इस सीजन में यह हमारे लिए कारगर नहीं रहा। यह नई नीलामी के बाद पहला सीजन भी है।'' वहीं, पंजाब किंग्स ने प्लेइंग इलेवन से ग्लेन मैक्सवेल को बाहर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल की उंगली में फ्रेक्चर है। कप्तान अय्यर ने कहा, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के बारे में फैसला नहीं लिया गया है।'' पंजाब अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। उसके खाते में 11 अंक हैं।