IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After CSK vs PBKS Match 49 Shreyas Iyer Yuzvendra Chahal Noor Ahmad श्रेयस ने ऑरेंज कैप रेस में लगाई छलांग, चहल की पर्पल कैप में धमाकेदार एंट्री; नूर ने स्टार्क को पछाड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After CSK vs PBKS Match 49 Shreyas Iyer Yuzvendra Chahal Noor Ahmad

श्रेयस ने ऑरेंज कैप रेस में लगाई छलांग, चहल की पर्पल कैप में धमाकेदार एंट्री; नूर ने स्टार्क को पछाड़ा

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बदलाव देखने को मिला है। श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल को फायदा हुआ।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
श्रेयस ने ऑरेंज कैप रेस में लगाई छलांग, चहल की पर्पल कैप में धमाकेदार एंट्री; नूर ने स्टार्क को पछाड़ा

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच आईपीएल 2025 का 49वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। पीबीकेएस ने 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त कर दीं। बुधवार को पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 43 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 5 चौके ठोके और 4 छक्के मारे। श्रेयस को इस पारी का ऑरेंज कैप रेस में फायदा मिला है और वह टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।

श्रेयस चार पायदान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 10 मैचों में 51.43 की औसत से 360 रन बनाए हैं। वह चार अर्धशतक जड़ चुके हैं। नौवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के केएल राहुल हैं, जिन्होंने 9 मुकाबलों में 53.00 की औसत से 371 रन जोड़े। पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर आ गए हैं। दोनों ने 10 मैच खेलने के बाद 346-336 जुटाए हैं। प्रभसिमरन (54) ने चेन्नई के सामने अर्धशतक ठोका।

ये भी पढ़ें:कप्तानी के लिए पहली और एकमात्र पसंद, श्रेयस अय्यर पर प्रीति जिंटा ने खोले कई राज

फिलहाल, ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन के पास है। उन्होंने 9 मैचों में 50.67 की औसत से 456 रन बटोरे हैं। मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा कोहली 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बना चुके हैं। बता दें कि अभी तक 6 खिलाड़ी 400 से अधिक रन बना चुके हैं। मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 10 मैचो में 427 रनों के साथ तीसरे नंहर पर हैं। उनका औसत 61.00 का है।

ये भी पढ़ें:सचिन की ये सलाह प्रभसिमरन के बहुत काम आई, बोले- सर ने कहा था कि इतनी दूर आ गए…

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन945650.66
विराट कोहली1044363.28
सूर्यकुमार यादव1042761.00
यशस्वी जायसवाल1042647.33
जोस बटलर940481.20
निकोलस पूरन1035644.88
शुभमन गिल938948.62
मिशेल मार्श937842.00
केएल राहुल937153.00
श्रेयस अय्यर1036051.43

पंजाब के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप रेस में धमाकेदार एंट्री की है। वह ऊपर चढ़कर सातवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने चेपॉक में 32 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने चारों शिकार 19वें ओवर में ही किए। चहल ने हैट्रिक ली। सीएसके के युवा स्पिनर नूर अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मिचेल स्टार्क को पछाड़ दिया है। नूर 10 मैचों में 15 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। स्टार्क ने 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। नूर ने पंजाब के खिलाफ मैच में 39 रन देकर एक विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें:कौन है IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला बॉलर? युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने 28 रन देकर दो शिकार किए। पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट चटाकने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में आठवें नंबर पर चले गए। उन्होंने सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच में 25 रन खर्च किए और दो विकेट झटके। पर्पल कैप अभी आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड के सिर सजी है। उन्होंने 10 मुकाबलों में 18 शिकार किए हैं। सूची में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृषणा हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
जोश हेजलवुड101817.27
प्रसिद्ध कृष्णा91716.05
नूर अहमद101519.20
खलील अहमद101422.57
मिचेल स्टार्क101426..14
हर्षल पटेल81318.76
युजवेंद्र चहल101321.07
अर्शदीप सिंह101321.15
क्रुणाल पांड्या101321.23
वरुण चक्रवर्ती101321.46
ट्रेंट बोल्ट101323.69