DC vs KKR Dushmantha Chameera stunning catch to dismis Anukul Roy People Said catch of the tournament IPL 2025 Video IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट! 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़े, देखिए हैरतअंगेज कारनामा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs KKR Dushmantha Chameera stunning catch to dismis Anukul Roy People Said catch of the tournament IPL 2025 Video

IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट! 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़े, देखिए हैरतअंगेज कारनामा

Dushmantha Chameera Catch: दुष्मंथा चमीरा ने केकेआर के खिलाफ हैरतअंगेज कैच लपका, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने हवा में उड़कर अनुकूल रॉय को पवेलियन की राह दिखाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट! 'सुपरमैन' की तरह हवा में उड़े, देखिए हैरतअंगेज कारनामा

Dushmantha Chameera Catch: क्रिकेट मैच में कई बार फील्डर ऐसा अद्भुत कारनामा अंजाम देते हैं कि आंखों को यकीन नहीं होता। ऐसा ही कुछ कमाल दुष्मंथा चमीरा ने किया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 मैच में बेहद हैरतअंगेज कैच पकड़ा। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने बाउंड्री पर 'सुपरमैन' की तरह उढ़कर अनुकूल रॉयल को पवेलियन की राह दिखाई। अनुकूल का खाता नहीं खुला। दुष्मंथा की कैच की खूब चर्चा हो रही है।

दिल्ली की ओर से 20वां ओवर मिचेल स्टार्क ने डाला। स्टार्क ने तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल (5) को एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद, बैटिंग करने अनुकूल उतरे। उन्होंने चौथी गेंद पर फ्लिक किया। गेंद और बल्ला के अच्छा संपर्क हुआ। लगा कि गेंद बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से निकल जाएगी। हालांकि, दुष्मंथा ने ऐसा मुमकिन नहीं होने दिया। उन्होंने सही समय पर बाईं ओर हवा में डाइव लगाई और दोनों हाथों से बेहतरीन कैच लपक लिया।

ये भी पढ़ें:ये हैं GT की जीत के 5 हीरो, बटलर का 'दिल टूटा; तेवतिया ने बजाई स्टार्क की बैंड

दुष्मंथा के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों ने इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट करार दिया। एक यूजर ने कमेंट किया, ''दुष्मंथा ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर गजब का कैच लिया है। अविश्वसनीय।'' दूसरे ने कहा, ''क्या यह पक्षी है? क्या यह विमान है? नहीं, यह दुष्मंथा चमीरा हैं।'' अन्य ने लिखा, ''दुष्मंथा चमीरा ने गुरुत्वाकर्षण को चकमा दे दिया। यह आईपीएल इतिहास के सबसे अजीबोगरीब कैच में से एक है।''

ये भी पढ़ें:सुपरमैन बने जोस बटलर, एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, दंग रह गए प्रसिद्ध कृष्णा

स्टार्क द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे। ओवर की पांचवीं गेंद पर आंद्रे रसेल (17) रनआउट हुए। उन्होंने पहली गेंद पर 106 मीटर का छक्का लगाया था। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 का स्कोर खड़ा किया। स्टार्क ने कुल तीन विकेट चटकाए। दुष्मंथा ने अंगकृष रघुवंशी (44) के रूप में एक शिकार किया। अंगकृष ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |