छत्तीसगढ़: पिता फंदे पर लटका, पत्नी और 2 बच्चे फर्श पर पड़े मिले; जहर देकर खुदकुशी की आशंका
तीन शव घर में अलग-अलग जगह पड़े मिले, जबकि एक शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद जिले के एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों के शव घर में मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। तीन शव घर में अलग-अलग जगह पड़े मिले, जबकि एक शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद जिले के एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एच-2 बिल्डिंग के मकान नंबर- 5 में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फंदे पर लटका मिला है। जबकि उसकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटा कियांश पटेल (4 वर्ष) के शव घर के अंदर फर्श पर पड़े मिले। बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद पड़ोसी घर पहुंचे तब इस घटना की जानकारी हुई।
आदिम जाति कल्याण विभाग में थी नौकरी
सूचना मिलने पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक, एएसपी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों के बयान भी लिए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसंत पटेल आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में प्यून (भृत्य) के पद पर कार्यरत था। दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को संदेह हुआ। आवाज देने पर भी कोई नहीं आया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम जब घर पहुंची तब घर अंदर से बंद था।
बच्चे और पत्नी को जहर देने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि बसंत पटेल ने अपने परिवार को जहर देकर खुद फांसी लगाकर जान दे दी होगी। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है। कोई सुसाइडल नोट भी अभी नहीं मिला है। फिलहाल बागबाहरा पुलिस थाना की टीम मर्ग कायम कर चारों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस मृतक बसंत पटेल के रिश्तेदारों से संपर्क कर रही है। वहीं उनके दफ्तर के अफसरों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करने की बात कह रही है।
(रिपोर्ट- संदीप दीवान)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।