बालिका गृह में बांटी सिलाई मशीन
Gonda News - गोंडा में, बुधवार को पन्तनगर स्थित बालिका आश्रय स्थल पर सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई अधिकारी शामिल हुए। गरिमा भूषण ने बच्चों को सिलाई मशीनें वितरित कीं और बालिकाओं...

गोण्डा। बुधवार को बाल गृह (बालिका) आश्रय स्थल पन्तनगर में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ अंकिता जैन, डॉ. तन्वी जायसवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष गरिमा भूषण द्वारा बच्चों को सिलाई मशीन वितरित की गई। बालिकाओं के प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने के दौरान निर्मित की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान सभी बालिकायें प्रसन्न दिखाई पड़ी और उन्होंने सभी अधिकारियों का गीत गाकर स्वागत किया। मंडलायुक्त ने बालिकाओं से उनकी समस्याएं जानी और उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अफसरों को निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।