नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांध मधुपुर जंगल से नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नवजात शिशु का शव मिलने की

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांध मधुपुर जंगल से नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना पर पीरटांड़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं नवजात को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि बुधवार दोपहर बांध मधुपुर के जंगल मे कपड़े से लिपटा हुआ नवजात का शव देख लोग हैरान हो गए। ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तुरन्त अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पीरटांड़ पुलिस द्वारा शिशु के शव को गिरिडीह भेज दिया गया। थाना के चौकीदार के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।