सीएम युवा उद्यमी योजना के आवेदन करें निस्तारित
Gonda News - गोण्डा में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें और किसानों को...

गोण्डा। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने सभी बैंकर्स अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों के द्वारा किए गए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि उपरोक्त सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय, तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में नाबार्ड से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अभिषेक रघुवंशी, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी उद्योग बाबूराम, खादी ग्रामोद्योग विभाग गजेंद्र सिंह, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य इन्द्रजीत सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।