CCPA cracks down on sale of pakistani flags issues notices to amazon flipkart and others पाकिस्तान से जुड़े प्रोडक्ट को हटाइए, ई-कॉमर्स कंपनियों को सरकार का नोटिस, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CCPA cracks down on sale of pakistani flags issues notices to amazon flipkart and others

पाकिस्तान से जुड़े प्रोडक्ट को हटाइए, ई-कॉमर्स कंपनियों को सरकार का नोटिस

सीसीपीए ने अमेजन इंडिया और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है। सीसीपीए ने यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को भी नोटिस भेजकर कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से जुड़े प्रोडक्ट को हटाइए, ई-कॉमर्स कंपनियों को सरकार का नोटिस

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने अमेजन इंडिया और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट सहित कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉमर्स से पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद हटाने का निर्देश दिया है। सीसीपीए ने यूबाय इंडिया, एट्सी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को भी नोटिस भेजकर कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामान की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी जानकारी उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट

प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स मंचों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें। हालांकि, मंत्री के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इस सामान को बेचकर कौन से कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।

कैट ने की थी शिकायत

यह कदम अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) द्वारा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी को एक पत्र भेजे जाने के बाद उठाया गया है। इस पत्र में पाकिस्तानी प्रतीकों की ऑनलाइन बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। CAIT ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे, मग और टी-शर्ट की बिक्री ऐसे समय में हो रही है जब भारतीय सैनिक एक महत्वपूर्ण मिशन में लगे हुए हैं। यह बेहद परेशान करने वाला है।

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ था। भारत की ओर से 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ ही दिनों में पाकिस्तान को भारत के आगे नतमस्तक होना पड़ा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।