हर शेयर पर ₹70 डिविडेंड दे रही यह कंपनी, प्रॉफिट का निवेशकों को फायदा!
Eicher motors share price: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 4,734 करोड़ रुपये रहा। राजस्व भी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपये हो गया।

Eicher motors share price: कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 1,070 करोड़ रुपये रहा था। आयशर मोटर्स ने बताया कि तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले की इसी तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत बढ़कर 4,734 करोड़ रुपये रहा। राजस्व भी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपये हो गया।
डिविडेंड का ऐलान
आयशर मोटर्स के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 70 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। हालांकि इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी अभी ली जानी है।
अप्रैल में बिक्री में उछाल
आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अप्रैल 2025 में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 6,846 इकाई हो गई। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के JV वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने अप्रैल 2024 में 5,377 इकाइयां बेची थीं। आयशर मोटर्स ने बताया कि अप्रैल 2025 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 6,717 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 129 इकाइयां शामिल हैं।
आयशर ब्रांड के ट्रक तथा बस की बिक्री पिछले महीने 6,257 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 की 4,898 इकाइयों की तुलना में 27.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी सूचना के अनुसार, आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात अप्रैल 2024 में 356 इकाई के मुकाबले 29.2 प्रतिशत बढ़कर 460 इकाई हो गया।
शेयर का हाल
इस बीच बीएसई पर बुधवार को कंपनी का शेयर 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,451 रुपये पर बंद हुआ। बीते 22 अप्रैल को इस शेयर की कीमत 5,907.85 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, शेयर जून 2024 में 4261 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।