टाटा की इस कंपनी को ₹1306 का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की लूट, डिविडेंड का भी ऐलान
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,045.59 करोड़ रुपये रहा था। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 398.05 रुपये पर आ गए।

Tata Power Q4 Result: टाटा पावर का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,306.09 करोड़ रुपये हो गया। प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन तथा रिन्यूएबल एनर्जी सहित प्रमुख कारोबार क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,045.59 करोड़ रुपये रहा था। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 3% तक चढ़कर 398.05 रुपये पर आ गए।
कंपनी ने दी जानकारी
टाटा पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 17,446.95 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 16,463.94 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड चार जुलाई को निर्धारित कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है। यदि यह अप्रूव्ड हो जाता है, तो डिविडेंड का भुगतान सात जुलाई, 2025 से किया जाएगा।
पिछले पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 4,775.37 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 4,280.10 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आमदनी 66,992.17 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 63,272.32 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में टाटा पावर का एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 14 प्रतिशत बढ़कर 3,829 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि पूरे वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 5,197 करोड़ रुपये हो गया, जो पहली बार 5,000 करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पार कर गया।