तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौत
गुरुग्राम में तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश की जा...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में लगी चोट के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से रेवाड़ी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 37 वर्षीय छोटा भाई नरेश कुमार 13 मई को अपनी बाइक से कंपनी की तरफ जा रहा था। रेवाड़ी से पटौदी की तरफ गांव रणसिका के पास बनी नहर के पास पहुंचा था,तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही नरेश कुमार नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में पिता की मौत वार्ड नंबर-नौ निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नूंह में स्थित एक कंपनी में काम करता है। मंगलवार को सूचना मिली कि 56 वर्षीय पिता फूलचंद का पलवल रोड पर वाहन चालक ने कुचल दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन की पहचान हो गई है। जबकि चालक के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। दुर्घटना के बाद चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।