CBSE Board 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 भारत के 8,000 स्कूलों और विदेशों के 26 अन्य देशों में आयोजित की जाएगी। इस साल 44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था।लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% रहा था। 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in , results.digilocker.gov.in, umang.gov.in पर चेक कर सकेंगे। जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा। एक या विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा। जो छात्र अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं वे मार्क्स वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसी के साथ बता दें, छात्रों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने और उनके उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा भी दी जाएगी। सीबीएसई ने यह भी बताया कि मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एक निर्धारित समय सीमा में की जाएगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं करता है। अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए बोर्ड ऐसा कर रहा है। कुछेक सालों से बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) 12th examinations will start from February 15, 2025. This year CBSE Board Exam 2025 will be held in 8,000 schools in India and 26 other countries abroad. This year more than 44 lakh students will appear for 10th and 12th board exams. Let us tell you that last year, girls had performed better than boys in the 10th class results of Central Board of Secondary Education (CBSE). The total passing percentage of girls was 94.75% and that of boys was 92.71%.You can check the results of class 10th and 12th on the official websites of CBSE, cbseresults.nic.in, results.digilocker.gov.in, umang.gov.in. Students who are dissatisfied with the marks of CBSE 10th and 12th result will get a chance for rechecking. Students who fail in one or more subjects will also get a chance to pass the compartment examination. Students who are not satisfied with their results can choose the option of marks verification.Along with this, students will also be given the facility to get photocopy of the evaluated answer sheet and re-evaluation of their answers. CBSE also informed that the process of marks verification will be done in a stipulated time frame. CBSE does not release the list of 10th and 12th toppers. The board is doing this to avoid unhealthy competition. For a few years the board has stopped releasing the list of toppers.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.