Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raahi Got Betrayed by Prem in Bachelor Party

Anupama Spoiler: एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं गौतम और प्रेम? बैचलर पार्टी में मिलेगा होने वाले पति से धोखा

  • Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको फिर एक बार जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल राही को अचानक प्रेम की बेचलर्स पार्टी में आना पड़ेगा, लेकिन यहां पर वो जो देखेगी, उसे देखकर उसके होश उड़ जाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं गौतम और प्रेम? बैचलर पार्टी में मिलेगा होने वाले पति से धोखा

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। सोमवार को जहां राही और गौतम के बीच जोरदार झगड़ा होगा और बात हाथापाई तक पहुंच जाएगी, वहीं अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और प्रेम शादी से पहले अपनी-अपनी बेचलर्स पार्टी एन्जॉय करेंगे। राही जहां अपनी गर्ल गैंग के साथ धमाकेदार सेलिब्रेशन करेगी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने घर में बेचलर्स पार्टी करेगा। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होगा जिसके बाद सीरियल में कई नए ट्विस्ट आ सकते हैं।

बैचलर्स पार्टी में राही को मिलेगा प्रेम से धोखा!

दरअसल राही और प्रेम अपने-अपने घर पर सेलिब्रेट कर रहे होंगे, लेकिन किसी वजह से राही को प्रेम से मिलने जाना होगा। वह जब प्रेम के यहां पहुंचेगी तो कुछ ऐसा देखेगी कि उसके होश उड़ जाएंगे। दरअसल प्रेम किसी लड़की के साथ काफी इंटीमेट अवतार में नजर आएगा। वह लड़की के काफी करीब होगा और उसके साथ रोमांटिक हो रहा होगा। प्रेम को इस अवतार में देखकर राही के होश उड़ जाएंगे और उसके जेहन में प्रेम को लेकर तमाम तरह के ख्याल आने लगेंगे। लेकिन क्या वह प्रेम से वहीं पर सवाल करेगी या भाग जाएगी?

क्या गौतम ने रची है प्रेम के खिलाफ साजिश?

इसका जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा। क्या राही की नजर में प्रेम को बुरा बनाने के लिए गौतम ने इस लड़की को उसकी बेचलर पार्टी में भेजा है, या फिर प्रेम ने खुद इस लड़की को बुलाया है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेंगे। सोमवार के एपिसोड में राही और गौतम के बीच हुआ जोरदार फेस-ऑफ आगे की कहानी को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। जाहिर है कि राही कोठारी परिवार में अब एक और दुश्मन पाल बैठी है जिसके बारे में उसकी मां भी नहीं जानती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें