Hindi Newsकरियर न्यूज़CUET UG 2025 NTA Launches CUET UG website cuet.nta.nic.in notification not yet

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के आवेदन के लिए वेबसाइट एनटीए ने लॉन्च की, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

सीयूईटी यूजी के आवेदन के लिए वेबसाइट एनटीए ने लॉन्च कर दी है। अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने पर cuet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी  के आवेदन के लिए वेबसाइट एनटीए ने लॉन्च की, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

सीयूईटी यूजी परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाएगी और यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में होगी। आपको बता दें कि एक बार जब नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा, तो एप्लीकेशन फॉर्म कब से कब तक जमा किए जा सकेंगे, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी कई तरह की जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी विभिन्न केंद्रीय और राज्य स्तरीय यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। आपको बता दें कि पिछले साल (2024) में परीक्षा 15 से 18 मई तक पेन और पेपर प्रारूप में और 21 से 24 मई तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार एक समय में अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं

इसके बाद सीयूईटी यूजी 2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

Open the CUET UG 2025 application link given on the home page.

नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। इसके बाद एप्लीकेशन फिल करें।

अपने डॉक्यूमेंट्स और फीस सब्मिट करें। कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को पात्रता, आवेदन फीस, विषय, , परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारी पाने के लिए इंफोर्मेशन बुलेटिन पढ़ना चाहिए।

इस एग्जाम में 23 ‌विषय हैं, जिसमें मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो आदि शामिल है। इसके अलावा जनरल टेस्ट. लॉजिकल रीजनिंग. जीके, और एनॉलिटिक्स एबिलिटी शामिल हैं।

इस एग्जाम को 12वीं क्लास के बाद दे सकते हैं। जो स्टूडेंट्स विभिन्न यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो एडमिशन ले सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा गया, बिना कोशिश किए गए प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

परीक्षण अनुभाग

- सेक्शन IA: भाषा टेस्ट (13 भाषाएं)

- सेक्शन आईबी: अतिरिक्त भाषा टेस्ट

- खंड II: डोमेन-स्पेसिफिक विषय (23 विषय)

- खंड III: जनरल टेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें