Hindi Newsवायरल न्यूज़ Fact Check message circulating claims senior citizens above 75 years will no longer have to pay tax

Fact Check: 75 साल से ज्यादा उम्र वालों को अब नहीं भरना होगा टैक्स, जानें वायरल दावे का सच

  • वायरल पेपर में लिखा गया, 'केंद्र सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। अब इन लोगों को टैक्स देने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार की ओर से अब देश के वरिष्ठ नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाएगा।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
Fact Check: 75 साल से ज्यादा उम्र वालों को अब नहीं भरना होगा टैक्स, जानें वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया के दौर में तमाम चीजें वायरल होती रहती हैं। कई सारे ऐसे दावे भी किए जाने लगते हैं जिन्हें सुनकर काफी हैरानी होती है। इनमें से कई बातें तो अक्सर झूठ निकलती हैं। इसी तरह, इंटरनेट पर इन दिनों एक पेपर सर्कुलेट हो रहा है जिसमें टैक्स को लेकर बड़ा दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि अब 75 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को कर नहीं देना होगा। केंद्र सरकार की ओर से देश भर के बुजुर्गों को यह सहूलियत दी गई है। इसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है? क्या सच में मोदी सरकार ऐसी कोई योजना लेकर आई है? चलिए फैक्ट चेक में हम आपको इसकी हकीकत बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Fact Check: रेखा गुप्ता पुराने वीडियो में तलवारबाजी करती आईं नजर? क्या है सच्चाई
ये भी पढ़ें:Fact Check: दिल्ली में भूकंप के बाद डराने वाले 2 वीडियो वायरल, सच निकला अलग

वायरल पेपर में लिखा गया, 'केंद्र सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की गई है। अब इन लोगों को टैक्स देने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार की ओर से अब देश के वरिष्ठ नागरिकों से टैक्स नहीं लिया जाएगा। भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों की उम्र 75 साल है या उसे पार कर गई है तो उन्हें अब इनकम टैक्स भरने से छूट होगी।' पोस्ट में दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को यह राहत देने के लिए नियमों में बदलाव किया है। सेक्शन 194पी के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर दाखिल करने से छूट मुहैया कराई गई है। इसी तरह कुछ और धाराओं का इसमें हवाला दिया गया है।

फैक्ट चेक में क्या निकलकर आया सामने

मगर, यह सच नहीं है। इस तरह का दावा एकदम गलत है। सीनियर सिटीजंस को इनकम टैक्स में राहत देने को लेकर केंद्र सरकार ऐसी कोई नई योजना लेकर नहीं आई है। पीआईबी फैक्ट चेक में भी यह बात कही गई है। PIB फैक्ट चेक के एक्स हैंडल से इस दावे को लेकर एक पोस्ट किया गया। इसमें साफ तौर पर बताया गया कि इस तरह का दावा पूरी से फर्जी है। आप सभी को सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर आप इसके झांसे में आए तो आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें