Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMarried Woman Elopes with Lover Husband Files Missing Person Report

शादी के आठ साल बाद बेटी को छोड़ विवाहिता प्रेमी संग भागी, पत्नी को ढूंढ रहा परचून कारोबारी

Amroha News - एक शादीशुदा महिला, जो आठ साल से शादीशुदा थी, अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर ट्रेस करके उसकी खोज कर रही है। महिला ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
शादी के आठ साल बाद बेटी को छोड़ विवाहिता प्रेमी संग भागी, पत्नी को ढूंढ रहा परचून कारोबारी

शादी को आठ साल गुजर चुके थे, परिवार में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। तभी अचानक परचून कारोबारी की पत्नी बेटी को घर पर छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी को ढूंढने में नाकाम परचून कारोबारी ने अब कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। बातचीत से जुड़े मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां पर रहने वाले एक युवक की शादी करीब आठ साल पहले शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। युवक पेशे से कारोबारी है और मोहल्ले में ही खोल रखे गोदाम से परचून का सामान थोक भाव में बेचता है। इसी दरमियान में विवाहिता ने एक बेटी को भी जन्म दिया जो इस वक्त करीब छह साल की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि कारोबार में पति की व्यस्ता के चलते विवाहिता का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और फिर दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे, एक दिन अचानक घर पहुंचे कारोबारी ने पत्नी को प्रेमी से बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और गुस्से में उसका मोबाइल भी तोड़ दिया लेकिन माफी मांगने के बावजूद विवाहिता के सिर पर इश्क का जुनून हावी रहा। चार दिन पूर्व सुबह में पति की गैर मौजूदगी में वह बेटी को घर में अकेला छोड़ प्रेमी संग भाग गई। दोपहर में खाना खाने के लिए घर लौटे कारोबारी के पत्नी को गायब देख होश उड़ गए। रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। आखिर में शनिवार रात कोतवाली पहुंचे कारोबारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए पूरा मामला समझाया, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने विवाहिता को जल्द बरामद करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें