Hindi Newsबिज़नेसBudget 2025 Expectations: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए 50 हजार रुपये हो सकती है लिमिट, बजट में हो सकता है ऐलान

Budget 2025 Expectations: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए 50 हजार रुपये हो सकती है लिमिट, बजट में हो सकता है ऐलान

Budget 2025 Expectations Live: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को करीब 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 के लिए होगा। इस बजट से आम लोगों को बहुत उम्मीदें हैं, खासकर टैक्सपेयर्स को।

Budget 2025 Expectations: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए 50 हजार रुपये हो सकती है लिमिट, बजट में हो सकता है ऐलान

Budget 2025 Expectations: क्या ₹10 लाख तक की इनकम होगी टैक्स फ्री

Drigraj Madheshia| लाइव हिन्दुस्तान | Wed, 29 Jan 2025 04:49 PM
हमें फॉलो करें
हाइलाइट्स
  • 29 Jan 2025, 10:05:12 AM IST

    Budget 2025 Expectations income tax Live: न्यू टैक्स रिजीम के तहत आ सकता है नया टैक्स स्लैब

Budget 2025 Expectations income tax Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बजट में टैक्सपेयर्स के लिए राहत का ऐलान हो सकता है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत नया टैक्स स्लैब लाया जा सकता है। यह टैक्स स्लैब 15 से 20 लाख रुपये सालाना इनकम वाले लोगों के लिए हो सकता है। इस स्लैब में 25 पर्सेंट के हिसाब से टैक्स लिया जा सकता है। इसके अलावा, ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम दोनों में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट में बढ़ोतरी की जा सकती है।

29 Jan 2025, 04:49:03 PM IST

80C के तहत क्या लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए बढ़ेगा डिडक्शन?

Budget 2025 Expectations: मौजूदा समय में टैक्सपेयर्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम पर 1,50,000 रुपये तक डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। यह सेक्शन 80C के तहत ओवरऑल लिमिट भी है। यह सेक्शन पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड), ELSS, NSC समेत कई दूसरे कंट्रीब्यूशंस के लिए डिडक्शन ऑफर करता है। इस बजट में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम पर डिडक्शन को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किए जाने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही, इंडीविजुअल टर्म इंश्योरेंस प्लान के प्रीमियम पर लगने वाले 18 पर्सेंट जीएसटी को भी घटाया जा सकता है।

29 Jan 2025, 04:30:57 PM IST

गोल्ड इंडस्ट्री को गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाए जाने की उम्मीद

Budget 2025 Expectations: पिछले बजट में गोल्ड इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिली थी। सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया था। इस साल के बजट में भी इंडस्ट्री राहत की आस लगाए बैठी है। पिछले साल सरकार ने गोल्ड पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से घटाकर 6 पर्सेंट कर दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड की इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर 3 पर्सेंट किए जाने से दुनिया भर में इंडियन ज्वैलरी का एक्सपोर्ट और प्रतिस्पर्धी होगा।

29 Jan 2025, 03:56:06 PM IST

क्या ओल्ड टैक्स रिजीम में मिलेंगे नए इनकम टैक्स बेनेफिट्स?

Budget 2025 Expectations: साल 2020 से 2024 के बीच फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने केवल न्यू टैक्स रिजीम के तहत अहम इनकम टैक्स बदलाव किए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि करीब 70 एग्जेम्प्शंस और डिडक्शंस ऑफर करने वाली ओल्ड टैक्स रिजीम को धीरे-धीरे फेज आउट किया जा सकता है। पिछले 5 बजट में ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत कोई कन्शेसंस ऑफर नहीं किए गए हैं, इससे संकेत मिलता है कि सरकार का फोकस न्यू टैक्स रिजीम पर ज्यादा हो सकता है। सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए डीटेल्स के मुताबिक, साल 2024 में टोटल 7.28 करोड़ टैक्सपेयर्स में से करीब 72 पर्सेंट ने न्यू टैक्स रिजीम को अपनाया।

29 Jan 2025, 02:50:13 PM IST

सीनियर सिटीजन्स के लिए 1 लाख रुपये हो सकती है लिमिट

Budget 2025 Expectations: हेल्थकेयर कॉस्ट लगातार बढ़ रही है और 6 साल में इसके दोगुना होने की उम्मीद है, ऐसे में हेल्थकेयर को और अफॉर्डेबल बनाने के लिए बजट में ऐलान किए जा सकते हैं। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आम बजट में सेक्शन 80D के तहत लिमिट को बढ़ा सकती हैं। बजट में सीनियर सिटीजन्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है। वहीं, अन्य लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम की लिमिट को बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जा सकता है।

29 Jan 2025, 01:53:44 PM IST

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स में रिवीजन की आस लगाए है मार्केट

Budget 2025 Expectations: वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। मार्केट्स, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स फ्रेमवर्क में कुछ रिवीजन्स किए जाने की आस लगाए है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पिछले साल लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स से इन्डेक्सैशन बेनेफिट्स को हटा दिया था।

29 Jan 2025, 12:54:10 PM IST

पुराने और नए टैक्स सिस्टम में बढ़ सकती है यह रियायत, बजट में मिल सकता है तोहफा

Budget 2025 Expectations: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण बजट 2025 में टैक्सपेयर्स को राहत का तोहफा दे सकती हैं। आगामी बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। साल 2019 में ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50000 रुपये किया गया था। वहीं, साल 2023 में स्टैंडर्ड डिडक्शन को न्यू टैक्स रिजीम में लाया गया। साल 2024 के बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया था।

29 Jan 2025, 12:52:36 PM IST

बजट के दिन एमसीएक्स पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन

बजट के दिन 1 फरवरी को एमसीएक्स पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। एक्सचेंज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा।

29 Jan 2025, 12:43:00 PM IST

Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री से क्या चाहता है रत्न और आभूषण उद्योग

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर वैभव सराफ बजट 2025 से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ज्वैलर्स के लिए "गिफ्ट सिटी" जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना भी इस उद्योग को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, " रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए नीति-निर्धारण और कॉरपोरेट गवर्नेंस में निरंतर प्रयास और प्रोत्साहन से इस उद्योग की वृद्धि को और बढ़ावा मिल सकता है।"

29 Jan 2025, 12:01:59 PM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम में क्या होगा बदलाव

Budget 2025 Expectations income tax Live: एक्सपर्ट्स के मुताबिक बजट 2025 में आयकर सुधारों में काफी गुंजाईश है। जैसे कि ओल्ड और न्यू दोनों टैक्स रिजीम के तहत बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाना, जो डिस्पोजेबल आय को बढ़ा सकता है और खपत को बढ़ा सकता है।

29 Jan 2025, 11:43:53 AM IST

Budget 2025 Expectations: क्या ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा बजट 2025

Budget 2025 Expectations: अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार कहती हैं, "हम एग्री प्राइस चेन को मजबूत बनाने, उत्पादन को प्रोत्साहित करने और सप्लाई के ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उद्देश्य से लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार ग्रामीण उपभोग को समर्थन देने के लिए डीबीटी और फूड कूपन की दिशा में आगे बढ़ेगी, क्योंकि ग्रामीण मुद्रास्फीति अधिक है और यह ग्रामीण मांग को प्रभावित करती है।

29 Jan 2025, 10:51:16 AM IST

Budget 2025 Expectations: बजट 2025 क्या विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाएगा

Budget 2025 Expectations: अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार के मुताबिक हाल के वर्षों में सरकार ने वित्त वर्ष 2019 में GDP के 1.63 प्रतिशत से वित्त वर्ष 2025 में 3.4 प्रतिशत तक पूंजीगत व्यय बढ़ाने के साथ, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकस पर खासा जोर दिया है। भारत की ओर से 2047 तक विकसित भारत के विजन को हासिल करने दिशा में हो रही कोशिशों के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए, इसे व्यापक आर्थिक विकास के प्रमुख चालक के रूप में मान्यता देगी।

29 Jan 2025, 10:38:11 AM IST

Budget 2025 Expectations: क्या बजट महंगाई पर लगा पाएगा लगाम

Budget 2025 Expectations: डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री डॉ. रुमकी मजूमदार का कहना है कि मुद्रास्फीति लंबे समय तक अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिसके चलते आगामी बजट में भी इस पर खासा ध्यान देना होगा। सरकार को मांग-पक्ष के साधनों के साथ इसका प्रबंधन करने के लिए आरबीआई पर निर्भर रहने के बजाय आपूर्ति-पक्ष से जुड़े उपायों के माध्यम से खाद्य मुद्रास्फीति का समाधान निकालना चाहिए।

29 Jan 2025, 10:31:25 AM IST

Budget 2025 Expectations: सरकारी खर्च बढ़ने से विकास को मिलेगा सहारा

Budget 2025 Expectations: डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री डॉ. रुमकी मजूमदार को उम्मीद है कि पहली तिमाही के आंकड़े निजी खपत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी और निवेश गतिविधियों में मामूली सुधार की ओर इशारा करते हैं। हमें उम्मीद है कि ये दोनों ही विकास के मूलभूत स्तंभ होंगे, क्योंकि वैश्विक अनिश्चितताएं कुल निर्यात पर भारी पड़ रही हैं। भारतीय चुनावों के संपन्न होने के साथ, हमारा अनुमान है कि आगे सरकारी खर्च बढ़ेगा, जिससे वित्त वर्ष 2025 की आने वाली तिमाहियों में विकास को सहारा मिलेगा।

29 Jan 2025, 10:27:32 AM IST

Budget 2025 Expectations: इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियों को दूर करने की मांग

Budget 2025 Expectations: सिल्वर सिकल्स के को-फाउंडर और डायरेक्टर सुमित पाल सिंह ने सप्लाई-चेन पर सुझाव देते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2025 में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमियों को दूर करके, रेल, सड़क और बंदरगाह कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर और पहले-मील और लास्ट-माइल्स ट्रांसपोर्ट्स को बढ़ाकर भारत के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को बदल सकता है। जीपीएस और आईओटी जैसे डिजिटल सॉल्यूशंस को प्रोत्साहित करने, नियमों को सुव्यवस्थित करने और एसएमई का समर्थन करने से सप्लाई-चेन इंडस्ट्रीज में दक्षता, फलेक्सिबिलिटी और ग्लोबल कंपटीशन को बढ़ावा मिलेगा।

29 Jan 2025, 10:05:12 AM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: न्यू टैक्स रिजीम के तहत आ सकता है नया टैक्स स्लैब

Budget 2025 Expectations income tax Live: एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बजट 2025 में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण न्यू टैक्स रिजीम के तहत नया टैक्स स्लैब ला सकती हैं। यह टैक्स स्लैब 15 से 20 लाख रुपये सालाना इनकम वालों के लिए हो सकता है। इस नए टैक्स स्लैब में 25% के हिसाब से टैक्स लिया जा सकता है।

29 Jan 2025, 09:23:58 AM IST

Budget 2025 Expectations: राजकोषीय घाटे कैसे होगा कम

Budget 2025 Expectations: एलजीटी वेल्थ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीआईओ राजेश चेरुवु का मानना है कि बजट 2025 राजकोषीय विवेक पर फोकस कर सकता है और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के उपायों को पेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5-4.6 प्रतिशत पर रखने से भारतीय शेयर बाजार की धारणा को बढ़ावा मिल सकता है।

29 Jan 2025, 09:02:02 AM IST

Budget 2025 Expectations Stock Market: क्या बजट से शेयर बाजार की निराशा होगी दूर

यह मोदी 3.0 सरकार के तहत पहला पूरे साल का बजट है और भारतीय शेयर बाजार में नए सिरे से आशावाद के लिए टोन सेट कर सकता है। कैपिटल गेन टैक्स को युक्तिसंगत बनाने से खासकर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स में कमी करके बाजार धारणा को काफी बढ़ावा मिल सकता है।

29 Jan 2025, 08:56:06 AM IST

Budget 2025 Expectations: शेयर मार्केट पर लोकलुभावन बजट का क्या होगा असर

इस समय इक्विटी निवेशकों को कई महत्वपूर्ण चिंताओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए। लोक लुभावान बजट राजकोषीय घाटे को तनाव दे सकता है, जिससे रुपये की वैल्यू गिर सकती है। दरों में कटौती सीमित हो सकती है और आर्थिक सुधार धीमा हो सकता है। राजकोषीय अनुशासन या कमजोर विकास अनुमानों से कोई भी विचलन बाजार में बिकवाली को ट्रिगर कर सकता है।

29 Jan 2025, 09:34:44 AM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन का सभी को मिले लाभ

Budget 2025 Expectations income tax Live: अभी एक ही स्टैंडर्ड डिडक्शन है। इसे पहले ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया गया था। यह केवल सैलरीड पर्सन के लिए उपलब्ध है। इससे गिग वर्कर्स, अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिक, पेंशनर्स के अलावा वरिष्ठ नागरिक वंचित हैं। इस विसंगति को दूर किया जाना चाहिए और मानक कटौती का लाभ सभी व्यक्तिगत करदाताओं को दिया जाना चाहिए।

29 Jan 2025, 09:34:44 AM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: स्टैंडर्ड डिडक्शन का सभी को मिले लाभ

Budget 2025 Expectations income tax Live: अभी एक ही स्टैंडर्ड डिडक्शन है। इसे पहले ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया गया था। यह केवल सैलरीड पर्सन के लिए उपलब्ध है। इससे गिग वर्कर्स, अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिक, पेंशनर्स के अलावा वरिष्ठ नागरिक वंचित हैं। इस विसंगति को दूर किया जाना चाहिए और मानक कटौती का लाभ सभी व्यक्तिगत करदाताओं को दिया जाना चाहिए।

29 Jan 2025, 08:09:13 AM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री

Budget 2025 Expectations income tax Live: इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती हैं। इसके अलावा ओल्ड और न्यू दोनों टैक्स रिजीम में एग्जंपसन और डिडक्शन में और भी कई तरह की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। होम लोन पर दिए गए इंट्रेस्ट रेट के आधार पर भी इनकम टैक्स में छूट की संभावना जताई जा रही

29 Jan 2025, 08:09:13 AM IST

Budget 2025 Expectations income tax Live: 10 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री

Budget 2025 Expectations income tax Live: इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर सकती हैं। इसके अलावा ओल्ड और न्यू दोनों टैक्स रिजीम में एग्जंपसन और डिडक्शन में और भी कई तरह की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। होम लोन पर दिए गए इंट्रेस्ट रेट के आधार पर भी इनकम टैक्स में छूट की संभावना जताई जा रही

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।