Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan Yojna 19th Installment released tomorrow 24 February

करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल पीएम मोदी खाते में भेजेंगे पैसे, चेक करें डिटेल

  • PM Kisan 19th Installment -बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।

Varsha Pathak भाषाSun, 23 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल पीएम मोदी खाते में भेजेंगे पैसे, चेक करें डिटेल

PM Kisan 19th Installment - पीएम किसान की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे। बता दें कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है।

क्या है डिटेल

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे।'' उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:₹459 से टटू कर ₹1.58 पर आया था एनर्जी शेयर, अब लगातार मुनाफा, ₹70 टारगेट प्राइस
ये भी पढ़ें:₹210 के पार जाएगा यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 6 करोड़ शेयर

मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है।

लाभार्थी कैसे चेक करें अपना स्टेटस?

1. आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. अब, पेज के दाईं ओर 'अपनी स्थिति जानें' टैब पर क्लिक करें।

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और 'डेटा प्राप्त करें' विकल्प चुनें।

4. आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

आप हेल्पलाइन नंबरों - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें