Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़online bill payment increased four times transactions below rs 10000 declined

ऑनलाइन बिल पेमेंट चार गुना तक बढ़ा, ₹10000 से नीचे के ट्रांजैक्शन में गिरावट

  • बिजली, टेलीफोन, डीटीएच, गैस, पानी व अन्य बिलों के पेमेंट के लिए ब लोग ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ले रहे हैं। बीते एक साल में इसके ट्रांजैक्शन का आंकड़ा चार गुना तक बढ़ गया है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Feb 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन बिल पेमेंट चार गुना तक बढ़ा, ₹10000 से नीचे के ट्रांजैक्शन में गिरावट

विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट के लिए ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। बीते एक साल में इसके ट्रांजैक्शन का आंकड़ा चार गुना तक बढ़ गया है। इसके लिए खास तौर पर भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके बाद टोल पर पेमेंट के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) का उपयोग भी बढ़ रहा है।

बीबीपीएस का इस्तेमाल बिजली, टेलीफोन, डीटीएच, गैस, पानी व अन्य बिलों का ऑनलाइन पेमेंट करने में किया जा रहा है। प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो इसके ट्रांजैक्शन की संख्या जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में करीब चार गुना तक बढ़ गई है।

जनवरी 2024 में यह 24.6 प्रतिशत था, जो बीते महीने 97.4 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह इससे जुड़ी धनराशि के आंकड़ों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है। जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 75.4 प्रतिशत था, जो बढ़कर 276.4 प्रतिशत हो गया है।

ये भी पढ़ें:करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल पीएम मोदी खाते में भेजेंगे पैसे

डेली लाइफ के खर्चों का पेमेंट में भी ऑनलाइन का सहारा

इसका मतलब है कि डेली लाइफ से जुड़े खर्चों का पेमेंट करने लिए अब लोग डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया को अपना रहे हैं। इसी तरह से एनईटीसी ट्रांजैक्शन 15.5 प्रतिशत से बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है। इससे साफ है कि देश में सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिनके जरिए टोल पेमेंट के लिए एनईटीसी को अपनाया जा रहा है।

10000 रुपये से नीचे के ट्रांजैक्शन में गिरावट

वहीं, जनवरी में 16.99 अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए हैं, जिनके जरिए 23.48 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि का ट्रांजैक्शन किया गया। हालांकि, बीते महीने के आंकड़े बताते हैं कि 10 हजार रुपये से नीचे के यूपीआई ट्रांजैक्शन में गिरावट आई है। सबसे अधिक कमी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से संबंध यूपीआई के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन में आई है। उसके बाद स्मॉल फाइनेंस बैंक,पेमेंट बैंक और प्राइवेट बैंकों का नंबर आता है। कुल यूपीआई ट्रांजैक्शन में बीते वर्ष जनवरी के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें