Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC share may cross up to 1000 rupees after huge 64 percent down expert bullish says buy

64% लुढ़क गया यह चर्चित शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹1000 के पार जाएगा भाव, होगा तगड़ा मुनाफा

  • LIC share price target 2025: इंश्योरेंस दिग्गज कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में 902-949 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
64% लुढ़क गया यह चर्चित शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹1000 के पार जाएगा भाव, होगा तगड़ा मुनाफा

LIC share price target 2025: इंश्योरेंस दिग्गज कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ मई 2022 में 902-949 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसकी लिस्टिंग कुछ नहीं हुई थी और इसने पहले ही दिन निराश किया था। 17 मई, 2022 को एनएसई पर बीमा दिग्गज के शेयर 8.11 प्रतिशत की छूट पर 872 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे।

क्या है डिटेल

एलआईसी शेयरों की वर्तमान स्थिति ऐसी है कि वे अपने आईपीओ इश्यू प्राइस 949 रुपये से 27 प्रतिशत नीचे हैं। जबकि अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1221.50 रुपये से 64 प्रतिशत नीचे हैं, जिसे उन्होंने 1 अगस्त, 2024 को छुआ था। बीएसई 200 पीएसयू स्टॉक 17 फरवरी, 2025 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 745.15 रुपये पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति ने खरीदे हैं इस कंपनी के 18 लाख शेयर, 26000% चढ़ चुका भाव, ₹42 है दाम
ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली का तोहफा! DA बढ़ोतरी का हो सकता है ऐलान

क्या है टारगेट प्राइस

प्रमुख ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा, 4,94,172.07 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ एलआईसी अपनी उद्योग-अग्रणी स्थिति बनाए रखता है और व्यापक उत्पाद पेशकशों, उत्पाद मिश्रण में बदलाव के जरिए से अपने समूचे डिवलपेंमट को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है और एलआईसी स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग दोहराई है। मोतीलाल ओसवाल को एलआईसी के शेयरों में 39 फीसदी की तेजी दिख रही है और उन्होंने उन्हें 1,085 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि इसका वर्तमान प्राइस 780 रुपये है।

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, एलआईसी के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले दो हफ्ते और एक महीने में क्रमश: 4 और 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इस बीच, एलआईसी स्टॉक ने पिछले 2 वर्षों में 30.78 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें