Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market Holidays Bank Holidays on 26 february Maha Shivratri

26 फरवरी महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? क्या बैंकों में होगा कामकाज

  • Stock Market & Bank Holidays: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक महाशिवरात्रि अगले सप्ताह, बुधवार 26 फरवरी को है। ऐसे में निवेशकों के बीच असमंजस है कि इस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? साथ ही बैंक खुला रहेगा या बंद।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
26 फरवरी महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद? क्या बैंकों में होगा कामकाज

Stock Market & Bank Holidays: हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्व में से एक महाशिवरात्रि अगले सप्ताह, बुधवार 26 फरवरी को है। ऐसे में निवेशकों के बीच असमंजस है कि इस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? साथ ही बैंक खुला रहेगा या बंद। अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज हम आपको बताते हैं कि महाराशिवरात्रि के दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं।

क्या है डिटेल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) द्वारा जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार 26 फरवरी, 2025 को कारोबार के लिए बंद रहेंगे। यानी इस दिन घरेलू शेयर बाजार के सभी सेगमेंट में कारोबार के लिए बंद रहेंगे। दोनों प्रमुख एक्सचेंज सेंसेक्स और निफ्टी पर ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका मतलब है कि महाराशिवरात्रि वाले दिन निवेशक किसी भी तरह से शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति ने खरीदे हैं इस कंपनी के 18 लाख शेयर, 26000% चढ़ चुका भाव, ₹42 है दाम
ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा होली का तोहफा! DA बढ़ोतरी का हो सकता है ऐलान

इस साल कब - कब बंद रहेगा बाजार

आधिकारिक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, इस साल 2025 में कुल 14 कारोबारी दिनों में मार्केट बंद रहेगा। बीएसई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, 26 फरवरी, 14 और 31 मार्च, अप्रैल में 10,14 और 18 बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा, 1 मई, 15 और 27 अगस्त, अक्टूबर में 2, 21 और 22, नवंबर में 5 तारीख को और फिर 25 दिसंबर को शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

बैंकों में भी रहेगी छुट्टी

आरबीआई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए अवकाश कार्यक्रम के अनुसार, इस सप्ताह बैंक दो दिन बंद रहेंगे। पहला बुधवार, 26 फरवरी को और दूसरा शुक्रवार, 28 फरवरी को। बुधवार को महाशिवरात्रि के लिए जबकि शुक्रवार को लोसर के लिए बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें