Hindi Newsएनसीआर न्यूज़it raid at faridabad builder house property worth 100 crore found cash jewellery recovered

फरीदाबाद में बिल्डर के घर आयकर विभाग की रेड, 100 करोड़ की संपत्ति मिली; कैश-जूलरी भी बरामद

फरीदाबाद में आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने शहर के एक नामी रियल एस्टेट बिल्डर के घर और कार्यालय पर छापा मारकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह छापेमारी तीन दिनों तक चली। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी, जूलरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 24 Feb 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में बिल्डर के घर आयकर विभाग की रेड, 100 करोड़ की संपत्ति मिली; कैश-जूलरी भी बरामद

फरीदाबाद में आयकर विभाग की दिल्ली टीम ने शहर के एक नामी रियल एस्टेट बिल्डर के घर और कार्यालय पर छापा मारकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। यह छापेमारी तीन दिनों तक चली। इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी, जूलरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

आयकर विभाग को कारोबारी के टैक्स में गड़बड़ी के साथ करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, बैंक लेन-देन की डिटेल और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों को जब्त किया। इसके अलावा, बिल्डर के ठिकानों से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों की जूलरी भी बरामद की गई।

आयकर अधिकारियों ने बिल्डर के मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया। इनमें मौजूद डेटा की गहन जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं बिल्डर ने कर चोरी या अन्य वित्तीय अनियमितताएं तो नहीं की हैं। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी बारीकी से जांच जारी है।

वित्तीय लेनदेन की जांच की जाएगी

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग अब बिल्डर के व्यावसायिक साझेदारों और अन्य वित्तीय लेन-देन की भी गहराई से जांच करेगा। अधिकारियों को संदेह है कि इस पूरे नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। जब्त दस्तावेजों और संपत्तियों की विस्तृत जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी को लेकर अभी तक बिल्डर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इससे पहले सेक्टर-35 में हो चुकी छापेमारी

शहर में इससे पहले सेक्टर-35 स्थित अशोका एंक्लेव में आयकर की छापेमारी हो चुकी है। राजस्थान आयकर की टीम ने मौके से करीब नौ करोड़ की जूलरी और करीब तीन करोड़ की नकदी के साथ ही करीब 12 लॉकर कब्जे में लिए थे। जिनकी जांच की जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कर चोरी की आशंका के चलते की गई थी। बिल्डर निदेशकों के चार बैंक खाते सीज कर दिए गए थे, जिससे की जांच रिपोर्ट आने तक निदेशक बैंक खातों से कोई लेनदेन न कर सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें