Tragic Accident Youth Dies After Being Hit by Tractor in Kalyanpur ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident Youth Dies After Being Hit by Tractor in Kalyanpur

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कल्याणपुर में मंगलवार सुबह एक युवक गंभीर रूप से ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौतम कुमार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के अकबरपुर लाइन होटल के समीप मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को इलाज के लिए समस्तीपुर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बिरसिंहपुर पंचायत के मोहम्मदाबाद गांव के वार्ड 8 निवासी रामबाबू शाह के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे मृतक युवक के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस दौरान लोगों ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वहीं चालक भागने में सफल रहा। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष सिंपी कमारी ने बताया कि मृतक युवक के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की करवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।