गर्ल्स टू गर्ल्स स्कूल में मशाल खेल प्रतियोगिता में सफल छात्राएं हुई सम्मानित
मधुबन के राजकुमार प्रसाद रामसंवारी देवी बालिक उच्च विद्यालय में प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो, साइकिल दौड़, लंबी...
मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन स्थित राजकुमार प्रसाद रामसंवारी देवी बालिक उच्च वद्यिालय में बिहार राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली कक्षा 9 व 10 की छात्राओं के सम्मान में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को वद्यिालय परिवार की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की गयी। एचएम अमीर अनवर ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी को प्रथम स्थान,खुशी कुमारी को द्वितीय स्थान,क्रिकेट बॉल थ्रो गेम में रूचि कुमारी को प्रथम स्थान व रेखा कुमारी को द्वतीय स्थान,साइकिल दौड़ में राधा कुमारी को प्रथम स्थान,लम्बी कूद में सुरूचि कुमारी को प्रथम स्थान,एक सौ मीटर की दौड़ मे तान्या प्रवीण व 60 मीटर की दौड़ में अंजली कुमारी,को प्रथम स्थान मिला है। सभी सफल प्रतिभागी छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। एचएम ने बताया कि इस ढंग के खेल के आयोजन से बच्चों को बौद्धिक,मानसिंक व शरीरिक विकास होता है। मौके पर भरत पासवान,राजेन्द्र कुमार,सद्धिार्थ शुभम,लौकेश कुमार तिवारी,बंधु गौड़,सुप्रिया,अंचला रानी,रितु सिंह,नीतू कुमारी,आभा कुमारी,कुमारी मनीषा,शिवानी मश्रिा,कुमारी पूजा सिंह,अपर्णा कुमारी,शिव शंकर कुमार साह,संतोष आदि शक्षिक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।