Saharanpur Drug Inspector Under Investigation for Misconduct and Harassment ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Drug Inspector Under Investigation for Misconduct and Harassment

ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच

Saharanpur News - सहारनपुर के ड्रग इंस्पेक्टर पर दवा व्यापारियों ने लाइसेंस जारी करने में देरी, दुर्व्यवहार और मेडिकल स्टोर पर डराने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच बैठा दी है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ शासन ने बैठाई जांच

सहारनपुर ड्रग इंस्पेक्टर के मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने जांच बैठा दी है। शासन द्वारा सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन को मामले की जांच सौंपी गई है। दवा व्यापारियों ने ड्रगक इंस्पेक्टर पर मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान डराने, ड्रग लाइसेंस के नाम पर कार्यालय के चक्कर कटवाने और व्यवहार ठीक नहीं करने जैसे अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल जांचकर्ता द्वारा शिकायतकर्ता दवा व्यापारियों के बयान लिए गए है।

दवा व्यापारियों ने ड्रग इंस्पेक्टर पर समय से लाइसेंस जारी ना करने, प्राइवेट कर्मचारी रखने, दवा व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण के नाम पर परेशान करने और मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान दवा व्यापारियों को डराने से जैसे अनेकों गंभीर आरोप लगाते हुए कुछ दिन पूर्व दवा कलक्ट्रेट इंस्पेक्टर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। दवा व्यापारियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब शासन ने जांच बैठा दी है और सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन को इसकी जांच सौंपी है। अभी तक कुछ दवा व्यापारियों के बयान लिए जा चुके है, जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके अलावा एडीएम न्यायिक ने ड्रग लाइसेंस आवेदनों को लेकर फार्मासिस्टों के बयाने लिए है। खास है कि कुछ समय पूर्व हरियाणा, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की पुलिस जिले में नशीली दवा में लिप्त लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। दवा व्यापारियों ने शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी और फार्मासिस्टों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए जांच कराकर ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब शासन तक मामला जाने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।