14-Year-Old Vaibhav Surya Vanshi Shines in IPL 2025 Inspires Young Cricketers रातोंरात युवा क्रिकेटरों के आइकन बन गए वैभव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga News14-Year-Old Vaibhav Surya Vanshi Shines in IPL 2025 Inspires Young Cricketers

रातोंरात युवा क्रिकेटरों के आइकन बन गए वैभव

दरभंगा के समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल-2025 में 35 गेंदों में शतक जमा कर युवा क्रिकेटरों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। उनकी पारी ने न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
रातोंरात युवा क्रिकेटरों के आइकन बन गए वैभव

दरभंगा। आईपीएल-2025 में सोमवार को वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की धुनाई कर 35 गेंदों में शतक जमा समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रातोंरात यहां के युवा क्रिकेटरों के आइकन बन गए हैं। खेल का मैदान हो या फिर सोशल मीडिया, हर जगह मंगलवार को उनकी आतिशी पारी की ही चर्चा रही। वैभव की प्रोफाइल तलाश कर उनके बारे में जानने को लोग सोशल मीडिया पर जमे रहे। इस बीच करीब नौ वर्ष पूर्व दरभंगा के डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान समस्तीपुर की टीम के बीच मौजूद वैभव की तस्वीर मंगलवार की सुबह वायरल होने पर लोग फूले नहीं समा रहे थे। खिलाड़ियों के बीच हाथ में बल्ला थामे वैभव की तस्वीर देख युवा क्रिकेटरों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। मीडिया कप टूर्नामेंट-2016 के दौरान स्टेडियम में मौजूद वैभव की आंखों में उन दिनों भी एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने की झलक दिख रही थी।

डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में मंगलवार को प्रैक्टिस कर रहे 12 वर्षीय ईश्वर कुमार ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी से उन्हें कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने साबित कर दिया कि सुविधाएं जो भी हों, कड़ी मेहनत और लक्ष्य तय कर मंजिल पाई जा सकती है।

वहीं, 11 वर्षीय अंशु ने कहा कि आईपीएल के अपने पहले मैच में ही पहली गेंद पर चक्का जड़ उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया था। आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर रहकर वैभव सूर्यवंशी ने केवल समस्तीपुर ही नशीन बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है। उनके नक्शे कदम पर चलकर कड़ी मेहनत कर मुझे भी मुकाम हासिल करना है।

अर्णव नायक (13 वर्ष), आरव कुमार (10 वर्ष), अनमोल (12 वर्ष) भी वैभव के बड़े फैन हो चुके हैं। इन बच्चों ने कहा कि वे भी एक दिन वैभव सूर्यवंशी की तरह ही मैदान में जलवा बिखरने की चाहत रखते हैं। इसके लिए वे घोर परिश्रम करेंगे। क्रिकेट कोच सुजीत ठाकुर ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन ने पूरे बिहार को गौरवान्वित कर दिया है। वे बच्चों के प्रेरणा श्रोत बन चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।