एमडीएम उपकरणों की खरीद में लापरवाही पर बीएसए सख्त
Balia News - बलिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बर्तन खरीदने में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तीन दिनों के...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन को लेकर बर्तन खरीदने के मामले में लापरवाही पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है । बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर किचेन उपकरणों का उपभोग प्रमाण पत्र बकायदा फोटोग्राफ के साथ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा है। हिदायत दी है कि यदि निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त नहीं होती है तो इसे वित्तीय दुरुपयोग मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। बीते वित्तीय वर्ष में ही जिले के 2148 विद्यालयों पर एमडीएम संचालन के लिए बर्तन तथा अन्य उपकरण खरीदने के लिए तीन करोड़ 21 लाख रुपए की धनराशि भेजी गयी थी। अन्य सौ विद्यालयों पर पिछले वर्षों में उपकरणों की खरीद की जा चुकी थी। परिषदीय विद्यालयों पर 50 से कम, 51 से 150, 151 से 250 तथा 251 से अधिक नामांकित छात्र संख्या के अनुसार हेतु क्रमशः 10, 15, 20 व 25 हजार रुपए की धनराशि एमडीएम उपकरणों की खरीद के लिए भेजे गए थे। इस सम्बंध में बीएसए ने आठ अप्रैल को जारी आदेश में सभी बीईओ को निर्देशित किया था कि अपने-अपने शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यकों से उपकरणों के उपभोग प्रमाण पत्र व फोटोग्राफ एक सप्ताह के अंदर प्राप्त करने को कहा था। निर्धारित अवधि में सूचना नहीं मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जतायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।