Parking Crisis in Samastipur Local Residents Demand Solutions Amid Traffic Chaos पार्किंग का इंतजाम हो तो शहर के लोगों को जाम से मिले मुक्ति , Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsParking Crisis in Samastipur Local Residents Demand Solutions Amid Traffic Chaos

पार्किंग का इंतजाम हो तो शहर के लोगों को जाम से मिले मुक्ति

समस्तीपुर में शहर के विभिन्न बाजारों में हर दिन एक लाख से अधिक लोग खरीदारी के लिए आते हैं, लेकिन नगर निगम ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। इससे वाहन सड़क पर खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 29 April 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
पार्किंग का इंतजाम हो तो शहर के लोगों को जाम से मिले मुक्ति

समस्तीपुर। शहर के विभिन्न बाजारों में करीब एक लाख से अधिक लोग खरीदारी के लिए प्रतिदिन विभिन्न वाहनों से आते हैं। इन लोगों के लिए नगर निगम प्रशासन ने कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। इस कारण सड़क किनारे या दुकान के सामने लोग वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे सड़कों पर जाम लग जाता है। लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वाहन चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। स्थानीय दुकानदार शहर में पार्किंग की व्यवस्था चाहते हैं ताकि ग्राहकों को खरीदारी के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। शहर में प्रमुख सड़क व बाजारों में वाहनों की अवैध पार्किंग धड़ल्ले से की जा रही है। इससे मुख्य सड़क के अलावे ब्रांच रोड में भी दिनभर जाम लगा रहता है। शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा वाहनों पर अवैध पार्किंग रोकने के लिए कई बार योजना बनायी गयी, लेकिन धरातल पर सही से उतर नहीं पाया। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों व व्यवसायियों ने बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा उठाया। बाजार से लेकर मुख्य सड़कों तक ऑटो व ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग बना दी गयी है। जहां सवारी को चढ़ाने एवं उतारने की प्रक्रिया जारी रहती है। डीएम आवास के बगल में, नगर थाना के सामने, ताजपुर रोड, पंजाबी कॉलोनी, मथुरापुर घाट, मगरदही घाट आदि में सड़क पर ही ऑटो व ई-रिक्शा की पार्किंग होती है। लालबाबू सिंह ने बताया कि बाइक लेकर तो आप मुख्य बाजार से निकल सकते हैं, लेकिन यदि गलती से भी कोई चार चक्का वाहन लेकर बाजार आता है तो उन्हें घंटों बाजार में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी तो लोग आराम से गाड़ी लगाकर बाजार कर सकेंगे और अपनी जरूरत का सभी सामान खरीद सकेंगे। इससे सभी को सहूलियत होगी और बाजार में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। शहर के मुख्य बाजार में मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, गोला रोड में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी को आते हैं। 500 से अधिक छोटे-बड़े व्यवसायी हैं, लेकिन बाजार में सुविधा नदारद है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शहर के हर प्रमुख बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही शहर के किनारे भी पार्किंग हो, जिससे जाम न लगे। इससे शहरवासी परेशान रहते हैं। लोगों में जाम की समस्या को लेकर काफी विरोध है। ये अपनी आवाज को न तो बुलंद कर पाते हैं और न ही लोगों के सामने रख पाते हैं। शहरवासियों का कहना है कि शहर के किनारे मल्टीलेवल पार्किंग बना दिया जाए तो शहर के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। इससे जाम से छुटकारा मिलेगा।

पार्किंग नहीं रहने के कारण लोगों को खरीदारी में परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में लोगों को पानी तक मयस्सर नहीं है। मजबूरन खरीद कर पानी पीना पड़ता है। शहर के मुख्य बाजार स्टेशन रोड में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय होना चाहिए। शहरवासियों ने कहा कि ग्राहकों के लिए कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है। फुटपाथ पर ही वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है। इससे आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। शहर के स्टेशन रोड में काफी नये शोरूम खुल गए हैं तो वहीं अन्य कई दुकानें भी हैं। इस रोड पर आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है। कारण है कि लोगों ने अपने-अपने शोरूम बनाने के बाद पार्किंग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में दुकान पर आने वाले लोग अपने वाहन फुटपाथ के पास ही खड़े कर देते हैं। फुटपाथ पर वाहनों के खड़े होने से सड़क पर जाम लगना स्वाभाविक बात हो गई है। दिन में कम से कम चार से पांच बार जाम लगना आम बात बन गई है। स्टेशन रोड में जाम लगने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है, लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यहां तक कि जाम से निपटने का उनके पास कोई इंतजाम भी नहीं है। ऐसे में लोगों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बोले-जिम्मेदार

शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। सबसे पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की जा रही है। सड़क चौड़ीकरण होने के बाद लोगों को आवागमन के थोड़ी राहत मिलेगी। शहर में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर इंतजाम किया जा रहा है। जल्द ही जगह चयनित कर लिया जाएगा।

-दिलीप कुमार, एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।