May change in Rahul Gandhi Darbhanga visit administration refused to give permission for the program राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर 'ग्रहण', प्रशासन ने कार्यक्रम की परमिशन देने से किया इनकार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMay change in Rahul Gandhi Darbhanga visit administration refused to give permission for the program

राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर 'ग्रहण', प्रशासन ने कार्यक्रम की परमिशन देने से किया इनकार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 15 मई को प्रस्तावित दरभंगा दौरे पर ग्रहण लग सकता है। दरअसल कल होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, दरभंगाWed, 14 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर 'ग्रहण', प्रशासन ने कार्यक्रम की परमिशन देने से किया इनकार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दरभंगा में गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास परिसर में राहुल दोपहर 12 बजे दलित छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करने वाले थे। कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि कार्यक्रम किया जाएगा।

राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए एनएसयूआई ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव और कार्यक्रम के आयोजक मो. शादाब अख्तर को पत्र जारी कर आयोजन के लिए अनुमति नहीं दिए जाने की सूचना दी। डीएम राजीव रोशन ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास और उसके परिसर का स्वामित्व जिला कल्याण पदाधिकारी के पास है। छात्र संगठन ने परिसर में कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी। कल्याण पदाधिकारी ने उन्हें अनुमति नहीं दी है।

अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान ने कहा कि छात्रों के आह्वान पर राहुल गांधी यहां आ रहे हैं। उन्होंने सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक पार्टी का नहीं, बलिक विद्यार्थियों का कार्यक्रम है। इसलिए कार्यक्रम किया जाएगा। इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने की जानकारी मिली है। उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धार देने फिर बिहार आ रहे राहुल, जानें शेड्यूल
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा, दरभंगा में छात्रों से संवाद