Rahul Gandhi coming to Bihar again to sharpen Congress election preparation fourth visit in 5 months know the schedule कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धार देने फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, 5 महीने में चौथा दौरा; जानें पूरा शेड्यूल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsRahul Gandhi coming to Bihar again to sharpen Congress election preparation fourth visit in 5 months know the schedule

कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धार देने फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, 5 महीने में चौथा दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

कांग्रेस की चुनाव तैयारियों को धार देने एक बार फिर राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो दरभंगा में छात्रों से संवाद करेंगे। साथ ही पटना में महिला, दलित, अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग के विधार्थियों से छात्रावास में मुलाकात करेंगे। इसके अलावा गया में पार्टी पदाधिकारियों से भी मिलेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस की चुनावी तैयारी को धार देने फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, 5 महीने में चौथा दौरा; जानें पूरा शेड्यूल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 62 नेता 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। ये राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस की शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होंगे। राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उसी समय अन्य नेता भी जनसंवाद करेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद एससी-एसटी, ओबीसी छात्रावासों और कम्युनिटी हॉल में होगा। इसमें राज्य की शिक्षा और छात्रों के हालात पर चर्चा होगी। इसमें उठे मुद्दे के आधार पर पार्टी न्याय पत्र तैयार करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की शक्ति से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खुला, स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है। डबल इंजन सरकार बिहार में शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में निवेश करने के बजाय सारा पैसा गुजरात भेज रही है। संवाददाता सम्मेलन में एससी, एसटी, ईबीसी, महिला वर्ग की मुख्य रूप से पांच मांगों को छात्र नेता त्रिलोकी कुमार मांझी, रंजीत पंडित, भाग्य भारती, मनीष पासवान ने उठाया। इन छात्र नेताओं ने 50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाने, निजी क्षेत्र में नौकरी, एससी-एसटी सब प्लान लागू करने, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा को पूरी तरह लागू करने की मांग की। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय और सौरभ सिन्हा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:बक्सर में खरगे की फ्लॉप रैली की गाज जिलाध्यक्ष पर गिरी, मनोज पांडेय निलंबित
ये भी पढ़ें:अखिलेश सिंह CWC में पहुंचे, बिहार अध्यक्ष पद से हटाने के बाद नई जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया की गिरफ्तारी या सरेंडर? बिहार कांग्रेस ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:बिहार कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को राहुल का टास्क; सीटों के चयन में ली जाएगी राय

आपको बता दें इस साल राहुल गांधी ने हर महीने बिहार का दौरा किया है। 18 जनवरी, 4 फरवरी और 7 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ चुके हैं। सिर्फ मार्च को छोड़कर और अब एक बार फिर से 15 मई को बिहार आ रहे हैं। इससे पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार की नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा में राहुल गांधी शामिल हुए थे। बिहार चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस पूरी मजबूती से जुटी हुई है। ऐसे में राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेगा।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बीते महीने बिहार दौरे पर आए थे। बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। लेकिन उसमें कुर्सियां खाली रह गई थी। और भीड़ भी नहीं पहुंची थी। जिसके बाद बिहार कांग्रेस कमेटी ने बक्सर के जिलाध्यक्ष को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था।