सरकारी दुकान से चोरी कर बेच रहा था शराब, चोर गिरफ्तार
रांची में चुटिया थाने की पुलिस ने सरकारी दुकान से चोरी कर शराब बेचते हुए चार कर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार, दिगंबर महतो, सुधीर राय और रामाधन पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने...

रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया थाने की पुलिस ने सरकारी दुकान से चोरी कर शराब बेचते हुए चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सरकारी शराब दुकान के कर्मी रोहित कुमार, दिगंबर महतो, सुधीर राय, रामाधन पांडेय शामिल हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड में पुलिस गश्ती की टीम गश्त लगा रही थी। इसी क्रम में देखा कि स्टेशन रोड स्थित एक सरकारी शराब दुकान के सामने का शटर बंद है और पीछे का खुला हुआ। जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो देखा कि दुकान में कार्यरत कर्मी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे।
इसके बाद पुलिस की गश्ती टीम ने चारों कर्मियों को पकड़ा। बता दें कि सरकारी शराब दुकान रात दस बजे तक बंद करने का आदेश है। चारों आरोपियों को पुलिस थाना लाकर पूछताछ की। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष शराब चोरी कर बेचने की बात स्वीकारी है। मामले में एएसआई के बयान पर चारों के विरूद्ध चुटिया थाने में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।